541 Km की रेंज...15 मिनट में चार्ज! लॉन्च हुई ये इलेक्ट्रिक SUV

By: Aajtak Auto

Kia ने ग्लोबल मार्केट में अपनी नई इलेक्ट्रिक एसयूवी Kia EV9 को पेश किया है.

Kia ने बीते जनवरी महीने में नोएडा में आयोजित ऑटो एक्सपो के दौरान अपने कॉन्सेप्ट इलेक्ट्रिक एसयूवी Kia EV9 से पर्दा उठाया था.

इस इलेक्ट्रिक एसयूवी की सबसे ख़ास बात ये है कि ये अपने कॉन्सेप्ट मॉडल से काफी हद तक मेल खाती है. इसका एक्सटीरियर, इंटीरियर, डायमेंशन और डिज़ाइन ठीक वैसा ही है

E-GMP प्लेटफॉर्म पर तैयार किए जाने के नाते आपको इस एसयूवी में बेहतर व्हीलबेस तो मिलता ही है, और केबिन के भीतर भी काफी जगह मिलती है.

Kia EV9 को कंपनी ने दो अलग-अलग बैटरी पैक के साथ पेश किया है, एक लोअर बैटरी पैक और दूसरा हायर वर्जन है.

Kia EV9 को कंपनी ने थ्री-रो इलेक्ट्रिक एसयूवी के तौर पर पेश किया है.

इसमें 180 डिग्री तक घुमने वाला सीट दिया गया है, जो कि सफर को आरामदेह बनाता है.

EV9 के अंदर, केबिन का एक प्रमुख आकर्षण चमड़े के बजाय उपयोग की जाने वाली विभिन्न सस्टेनेबल मैटेरियल्स हैं.

कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक एसयूवी के केबिन में पर्यावरण के अनुकूल मकई और गन्ने से बने प्लांट आधारित बायोपीयू जैसी सामग्री का इस्तेमाल किया है.

EV9 में कंपनी ने लेवल 3 एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) दिया है जो कि वाहन के चारों ओर 15 सेंसर और 2 LiDAR स्कैनर से संचालित होता है. 

इसके लोअर वर्जन में कंपनी ने 76.1kWh की क्षमता का बैटरी पैक दिया है जो कि रियर व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ आता है. 

वहीं हायर वर्जन में कंपनी ने 99.8 kWh की क्षमता का बैटरी पैक दिया है जो कि रियल व्हील ड्राइव और ऑल व्हील ड्राइव दोनों सिस्टम से लैस होगा. 

इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में दिया गया 99.8 kWh का बैटरी पैक सिंगल चार्ज में 541 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज देने में सक्षम है.