18 March 2025
BY: Aaj Tak Auto
देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने बीते कल BSE में दाखिल किए गए रेगुलेटरी फाइलिंग में ऐलान किया था कि, कंपनी अप्रैल से कारों के दाम बढ़ाएगी.
मारुति सुजुकी के बाद अब साउथ कोरियन कार कंपनी KIA ने भी आगामी 1 अप्रैल से अपने वाहनों के दाम में इजाफा करने का ऐलान किया है.
Kia India ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि, कंपनी अगले महीने से अपने सभी मॉडलों की कीमत में तकरीबन 3% तक का इजाफा करेगी.
कंपनी ने यह भी कहा है कि, ये नई कीमतें 1 अप्रैल 2025 से देश भर में लागू कर दी जाएंगी. इसके पीछे किआ ने कमोडिटी प्राइस और सप्लाई चेन का हवाला दिया है.
किआ इंडिया के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट, सेल्स एंड मार्केटिंग, हरदीप सिंह बरार ने कहा, “इनपुट कॉस्ट और लागत मूल्य बढ़ने के कारण कारों की कीमत बढ़ाई जा रही है.”
किआ ने अब तक भारत और विदेशी बाजारों में कुल मिलाकर 1.45 मिलियन यूनिट वाहनों की बिक्री की है. कंपनी ने सबसे ज्यादा सेल्टॉस के 6,90,000 यूनिट की बिक्री की है.
इसके बाद सोनेट ने 5,00,000 से ज़्यादा यूनिट, कैरेंस ने 2,32,000 से ज़्यादा यूनिट और कार्निवल ने 15,000 से ज़्यादा यूनिट की बिक्री दर्ज की है.
हाल ही कंपनी ने सब-फोर मीटर सेग्मेंट में अपनी नई कार Kia Syros को 9 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया था. बीते फरवरी में इसके 5,425 यूनिट बेचे गए हैं.