KIA ने बेची 2.5 लाख से ज्यादा कारें, 40% सेल्स इस एक कार से आई

1 January 2025

BY: Aaj Tak Auto

आज से नए साल की शुरुआत हो चुकी है. हमेशा की तरह 1 तारीख को कार निर्माता कंपनियों ने वाहनों की सेल्स रिपोर्ट को सार्वजनिक करना शुरू कर दिया है.

साउथ कोरियन कार कंपनी Kia के लिए बीता साल काफी बेहतर रहा है. साल 2024 में कंपनी ने 2,55,038 यूनिट्स वाहनों की बिक्री की है.

जो साल 2023 में बेचे गए 2,40,919 यूनिट के मुकाबले तकरीबन 6 प्रतिशत ज्यादा है. 

बीते साल कंपनी ने अपनी मशहूर कार Kia Sonet के नए फेसलिफ्ट मॉडल को लॉन्च किया था. जिसकी कीमत 8 लाख रुपये है.

इसके अलावा साल के अंत में दूसरी सब-फोर मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी के तौर पर Kia Syros को पेश किया गया. जिसकी कीमतों का ऐलान होना बाकी है.

Kia ने अपने बयान में कहा कि, साल 2024 में कंपनी की तरफ से Sonet सबसे ज्यादा बेची जाने वाली कार रही है. इस दौरान इसके 102,337 यूनिट्स की बिक्री की गई है.

जो कि मोटे तौर पर कंपनी की कुल बिक्री का लगभग 40% है. इसके अलावा सेल्टॉस और 7-सीटर एमपीवी कारेंस ने भी बेहतर प्रदर्शन किया है. 

कंपनी ने बताया कि, इस दौरान लॉन्च होने के महज 2 महीनों के भीतर ही लग्ज़री कार Carnival के 563 यूनिट की बिक्री की गई है.

इसके अलावा किआ इंडिया ने बीते साल तकरीबन 25,404 कारों को दूसरे देशों में एक्सपोर्ट भी किया है. 

किआ इंडिया के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हरदीप सिंह बरार ने कहा, "2024 किआ इंडिया के लिए निर्णायक वर्ष रहा है. ये साल भविष्य के विकास के लिए हमारी नींव को भी मजबूत करेगा."