4 September 2024
BY: Aaj Tak Auto
अगस्त में वाहनों की बिक्री की रफ्तार सुस्त रही. कुछ कंपनियों ने इस महीने ग्रोथ दर्ज की तो कुछ की बिक्री में गिरावट देखने को मिली. इसका असर सेल्स चार्ट पर भी देखने को मिला.
महिंद्रा, टोयोटा और किआ को छोड़कर ज्यादा कंपनियों की बिक्री में गिरावट आई है. तो आइये देखें कि अगस्त में किस ब्रांड ने कितनी कारें बेची हैं. देखें लिस्ट-
किआ इंडिया ने अगस्त में ग्रोथ दर्ज की है लेकिन पांचवे पायदान से खिसक गई. अगस्त में कंपनी ने कुल 22,523 यूनिट्स बेचे जो पिछले साल अगस्त के 19,219 यूनिट्स के मुकाबले 17.2% ज्यादा है.
अगस्त में टोयोटा ने पांचवे पोजिशन पर कब्जा किया. इस दौरान कंपनी ने कुल 28,589 यूनिट्स कारों की बिक्री की जो पिछले साल अगस्त के 20,970 यूनिट्स के मुकाबले 36.3% ज्यादा है.
महिंद्रा चौथे पोजिशन पर रहा. इस दौरान कंपनी ने कुल 43,277 यूनिट्स की बिक्री की. जो पिछले साल अगस्त में बेचे गए 37,270 यूनिट्स के मुकाबले 16.1% ज्यादा है.
टाटा फिर से तीसरे पायदान पर है. कंपनी ने अगस्त में कुल 44,142 कारें बेची है. जो पिछले साल अगस्त में बेचे गए 45,515 यूनिट्स के मुकाबले 3% कम हैं.
हुंडई नंबर दो की पोजिशन पर काबिज है. इस दौरान कंपनी ने कुल 49,525 यूनिट्स वाहनों की बिक्री की. जो पिछले साल अगस्त के 53,830 यूनिट्स के मुकाबले 8% कम है.
हमेशा की तरह मारुति सुजुकी नंबर वन है. अगस्त में कंपनी ने 1,43,075 यूनिट्स की बिक्री की है. जो पिछले साल अगस्त में बेचे गए 1,56,114 यूनिट्स के मुकाबले 8% कम है.
सिट्रॉयन ने अगस्त में रफ्तार पकड़ी है. हालांकि ये लिस्ट में 13वें नंबर पर है लेकिन कुल 1,275 यूनिट्स के साथ इसकी बिक्री 121% बढ़ी है. पिछले साल अगस्त में कंपनी ने 576 कारें बेची थी.