स्मार्ट केबिन... बेडरूम जैसा आराम! KIA ने पेश की ये धांसू इलेक्ट्रिक वैन

21 February 2025

BY: Aaj Tak Auto

किआ कॉर्पोरेशन ने अपने दूसरे किआ ईवी डे (Kia EV Day) से पहले PV5 पैसेंजर और कार्गो मॉडल से पर्दा उठाया है. इस कार को पैसेंजर और कार्गो दोनों वेरिएंट में पेश किया जा रहा है.

किआ ईवी डे का आयोजन आगामी 27 फरवरी को स्पेन के टैरागोना में किया जाएगा. उस वक्त इस वैन को आधिकारिक तौर पर पेश किए जाने की योजना है.

2024 में कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो (CES) में कंपनी ने PV5 कॉन्सेप्ट को पहली बार पेश किया था. अब प्रतिक्रियाओं के आधार में इसमें बदलाव कर इसे और बेहतर बनाया गया है.

ये इलेक्ट्रिक वैन किआ के नए प्लेटफ़ॉर्म बियॉन्ड व्हीकल (PBV) ग्लोबल बिजनेस स्ट्रेटजी का हिस्सा है. तो आइये देखें कैसी है ये अनोखी इलेक्ट्रिक कार.

PV5 दो बॉडी स्टाइल में आएगा: पैसेंजर और कार्गो. जबकि दोनों का मूल डिज़ाइन एक जैसा ही होगा. हालांकि कार्गा में लगेज स्पेस के लिए पीछे की सीटों को हटा दिया जाएगा.

इसमें आगे की तरफ़ हाई-माउंटेड एंगुलर LED स्ट्रिप्स दिए गए हैं, जो इंडिकेटर के रूप में भी काम करते हैं. मेन हेडलाइट यूनिट को नीचे की तरफ लगाया गया है.

PV5 का चार्जिंग पोर्ट फ्रंट फेस के बीच में है, जिसके ऊपर एक फ्रंट-फेसिंग कैमरा और नीचे एक बड़ा रडार सेंसर देखने को मिलता है.

साइड में, PV5 पैसेंजर के निचले आधे हिस्से में प्लास्टिक बॉडी क्लैडिंग देखी जा सकती है, और ऊपरी आधे हिस्से में चंकी साइड मिरर और एक बड़ा ग्लास एरिया दिया गया है.

पिलर, बोनट और फेंडर के ऊपरी आधे हिस्से को ब्लैक आउट थीम दिया गया है. वहीं पीछे की तरफ, PV5 पैसेंजर में सिंगल लिफ्ट-अप बूट लिड मिलता है. कार्गो वेरिएंट में डुअल, साइड-ओपनिंग टेलगेट डोर है.

Kia का कहना है कि,  ग्राहकों से मिले फीडबैक को शामिल किए जाने के बाद इस ईवी प्लेटफॉर्म को डेवलप किया गया है. इसके केबिन को एडवांस फीचर्स से लैस किया गया है.

Kia PV5 में मल्टीपल सीटिंग लेआउट मिलेगा. इसे बतौर 6-सीटर (1-2-3) सीटिंग पोजिशन और 5-सीटर के तौर पर (2-3-0) सीटिंग लेआउट के साथ पेश किया जा रहा है.

कंपनी का दावा है कि इस वैन के केबिन में एंटीफाउलिंग मैटेरियल का इस्तेमाल किया जा रहा है. जो इसके मेंटनेंस कॉस्ट को कम करने में मदद करता है.

साइज की बात करें तो इसकी लंबाई 4,700 मिमी, चौड़ाई 1,900 मिमी, उंचाई 1,900 मिमी और इसमें 3,000 मिमी का व्हीलबेस दिया जा रहा है.

कॉन्सेप्ट इमेज में देखा जा सकता है कि इसके केबिन को कापी स्पेशियस बनाया गया है. जो बड़ी फैमिली के लिए भी काफी उपयोगी साबित होगा. 

हालांकि अभी कंपनी ने इसके ड्राइविंग रेंज या अन्य तकनीकी डिटेल्स के बारे में कोई जानकारी साझा नहीं किया है. लेकिन इसमें हाई क्वॉलिटी बैटरी पैक दिया जाएगा.

सेफ्टी के तौर पर इस कार में एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) भी दिया जा रहा है. जिसमें फ्रंट कोलाइजन वार्निंग, ड्राइवर अलर्ट जैसे फीचर्स दिए जा रहे हैं.