इस किफायती SUV के दीवाने हुए लोग! बिक गई 5 लाख गाड़ियां

By: Aajtak Auto

Kia India ने तकरीबन 4 साल पहले भारतीय बाजार में कदम रखा था और कंपनी ने अपने पहले वाहन के तौर पर Kia Seltos को लॉन्च किया था.

बेहद ही कम समय में इस एसयूवी ने ग्राहकों के बीच खासी लोकप्रियता हासिल कर ली. इसका अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं कि पिछले 4 साल में इसके 5 लाख यूनिट्स की बिक्री कर ली गई है. 

कंपनी इस एसयूवी का निर्माण आंध्र प्रदेश के अनंतपुर स्थित अपने प्लांट में करती है. कंपनी के कुल सेल्स में तकरीबन 55 प्रतिशत की हिस्सेदारी केवल सेल्टॉस की है. 

किआ इंडिया इसे घरेलू बाजार के अलावा मध्य एशिया, अफ्रीका, सेंट्रल और साउथ अमेरिका, मैक्सिको और एशिया पेसिफिक देशों में निर्यात भी करती है.

मिड-साइज एसयूवी सेग्मेंट में Seltos की लोकप्रियता के कई कारण हैं, तो आइये जानते हैं कि इस एसयूवी ऐसा क्या है ख़ास.

Seltos कुल दो ब्रॉड ट्रिम HT लाइन और GT लाइन के साथ 7 वेरिएंट्स में आती है. इसकी कीमत 10.89 लाख रुपये से लेकर 19.65 लाख रुपये के बीच है.

किआ ने इसे दो इंजन विकल्प के साथ पेश किया है: एक 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन (115PS/144Nm) और एक 1.5-लीटर डीजल यूनिट (115PS/250Nm).

किआ पेट्रोल-मैनुअल मॉडल के लिए 16.5kmpl और पेट्रोल-CVT मॉडल के लिए 16.8kmpl का दावा करती है, वहीं इसका डीजल एटी 18kmpl का माइलेज देता है.

सेल्टोस में कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी के साथ 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एयर प्यूरिफायर, एम्बिएंट लाइटिंग, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, पावर-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट दिया गया है.

इसमें 8 इंच का हेड-अप डिस्प्ले, स्मार्टवॉच कनेक्टिविटी, सनरूफ और रिमोट-इंजन स्टार्ट  और 8-स्पीकर बोस साउंड सिस्टम भी मिलता है.

इस SUV में 6 एयरबैग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट (VSM), हिल असिस्ट, ब्रेक असिस्ट और EBD के साथ ABS जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं. 

इंडियन मार्केट में ये SUV मुख्य रूप से हुंडई क्रेटा और मारुति ब्रेजा के प्रतिद्वंदी के तौर पर देखी जाती है.