कम दाम में लॉन्च हुआ Kia Seltos का ऑटोमेटिक वेरिएंट, कीमत है बस इतनी

1 April 2024

By: Aaj Tak Auto

साउथ कोरियन कार निर्माता कंपनी KIA ने भारतीय बाजार में हाल ही में अपनी मशहूर एसयूवी Kia Seltos के नए फेसलिफ्ट मॉडल को लॉन्च किया था.

आज कंपनी ने Kia Seltos के नए HTK+ वेरिएंट को लॉन्च किया है. जो कि इसे पहले से और भी किफायती ऑटोमेटिक एसयूवी बनाता है. इसकी शुरुआती कीमत 15.4 लाख रुपये तय की गई है.

Kia Seltos फेसलिफ्ट खरीदार अब HTK+ वेरिएंट में पेट्रोल सीवीटी और डीजल ऑटोमेटिक का विकल्प चुन सकेंगे.

Seltos HTK+ पेट्रोल सीवीटी वेरिएंट की शुरुआती कीमत 15.40 लाख रुपये और डीजल ऑटोमेटिक की शुरुआती कीमत 16.90 लाख रुपये तय की गई है.

नए HTK+ ट्रिम को लॉन्च किए जाने के बाद सीवीटी ट्रांसमिशन वेरिएंट पहले से 1.18 लाख रुपये और डीजल ऑटोमेटिक वेरिएंट 1.28 लाख रुपये तक सस्ता हो गया है.

किआ ने HTK+ ट्रिम में कुछ नए फीचर्स भी दिए हैं, इनमें पैनोरमिक सनरूफ, ड्राइव और ट्रैक्शन मोड, पैडल शिफ्टर्स, LED कनेक्टेड टेल लैंप, LED फ्रंट मैप लैंप और इंटीरियर रीडिंग लैंप शामिल हैं.

इसमें लेदरेट स्टीयरिंग व्हील और एक नया एक्सटीरियर कलर ऑरोरा ब्लैक पर्ल भी मिलता है. किआ ने अन्य ट्रिम्स को भी नए फीचर्स के साथ अपडेट किया है.

टॉप-एंड एचटीएक्स, एचटीएक्स+, जीटी लाइन और एक्स लाइन ट्रिम्स में अब सभी चार विंडो के लिए ऑटो अप/डाउन फ़ंक्शन मिलता है. 

वहीं लोअर-स्पेक HTK ट्रिम में अब एलईडी डीआरएल, कीलेस एंट्री, पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप रिमोट इंजन स्टार्ट/स्टॉप और LED कनेक्टेड टेल लैंप मिलते हैं. 

इसके अलावा कंपनी ने Seltos में अन्य कोई बदलाव नहीं किया है. सेल्टॉस की कीमत 10.90 लाख रुपये से लेकर 20.35 लाख रुपये तक जाती है.