बिना एक्सीडेंट खुल जाएगा एयरबैग! यहां Kia Seltos में दिखी बड़ी खामी

24 May 2024

BY: Aaj Tak Auto

एयरबैग को सबसे जरूरी सेफ्टी फीचर्स के तौर पर जाना जाता है. किसी भी कार दुर्घटना में एयरबैग यात्रियों की जान बचाने में अहम भूमिका निभाता है. 

भारत सरकार भी सड़क हादसों के दौरान होने वाली मौतों पर लगाम लगाने के लिए कारों में एयरबैग की संख्या बढ़ाने की वकालत करती रहा है. 

लेकिन ताजा मामला ऑस्ट्रेलिया का है. जहां पर Kia Seltos के कर्टेन एयरबैग, जिसे साइड एयरबैग भी कहते हैं उसमें तकनीकी खामी पाई गई है.

Pic Credit: Kia Australia

इस तकनीकी समस्या को दूर करने के लिए किआ ऑस्ट्रेलिया ने Seltos के तकरीबन 292 यूनिट्स को रिकॉल करने का ऐलान किया है. 

Pic Credit: Kia Australia

किआ ऑस्ट्रेलिया ने अपने एक बयान में कहा कि, इस रिकॉल से प्रभावित Seltos के कुछ यूनिट्स के साइड कर्टेन एयरबैग दुर्घटना के बिना भी डिप्लॉय (फुल) हो सकते हैं.

Pic Credit: Kia Australia

ये एक बेहद ही संवेदनशील मामला है. अगर सामान्य तौर पर चलती कार में बिना एक्सीडेंट ही एयरबैग खुल जाए तो इससे चालक का ध्यान भंग हो सकता है और दुर्घटना हो सकती है.

बताया जा रहा है कि, ये एक मैन्युफैक्चरिंग डिफेक्ट है. जिसे कंपनी द्वारा जांच किए जाने के बाद ठीक किया जा सकता है. 

Pic Credit: Kia Australia

जब कार किसी ऑब्जेक्ट से टकराता है तो उस स्थिति में एयरबैग में भरी गैस रिलीज होती है जो एयरबैग को फुलाती है. ये प्रक्रिया नैनो सेकंड में होती है, जिससे यात्री की जान बचती है.

कैसे काम करता है AIRBAG?

एक्सपर्ट्स का कहना है कि, एयरबैग के डिप्लॉय होने के लिए कार का एक निश्चित रफ्तार में होना और किसी ऑब्जेक्ट से टक्कर होना दोनों आवश्यक है. बिना क्रैश के एयरबैग डिप्लॉय नहीं हो सकता है.

बता दें कि, इस साल फरवरी महीने में किआ इंडिया ने भी भारत में Seltos के 4,358 यूनिट्स को रिकॉल किया था. उस दौरान प्रभावित एसयूवी के ऑयल पंप कंट्रोलर में समस्या देखी गई थी.

Pic Credit: Kia India

हाल ही में किआ इंडिया ने भारत में Seltos के फेसलिफ्ट मॉडल को लॉन्च किया था. इस कार में बतौर स्टैंडर्ड 6 एयरबैग दिए जा रहे हैं. इसकी कीमत भारत में 10.90 लाख से शुरू होती है.

Pic Credit: Kia India

यहां ध्यान देना जरूरी है कि, ये मामला ऑस्ट्रेलिया का है और भारत में Kia Seltos के ग्राहकों को चिंतित होने की जरूरत नहीं है.

Pic Credit: Kia India