इंडियन कार खरीदारों के बीच कीमत के बाद सबसे बड़ा सवाल माइलेज को लेकर उठता है. हाल ही में साउथ कोरियन कार निर्माता किआ ने अपनी नई Kia Sonet Facelift से पर्दा उठाया था.
इस एसयूवी की आधिकारिक बुकिंग पहले ही शुरू की जा चुकी है, इसे कई बड़े बदलाव कि साथ बाजार में पेश किया जाएगा. अब इसके माइलेज को लेकर खुलासा हुआ है.
पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन विकल्पों के साथ आने वाली नई Kia Sonet की कीमतों का ऐलान इसी महीने होगा. अब कंपनी ने बताया है कि, ये एसयूवी कितना माइलेज देती है.
इसका 1.2- लीटर पेट्रोल (मैनुअल) वेरिएंट 18.83 का माइलेज, वहीं 1.0 लीटर पेट्रोल (iMT) वेरिएंट 18.70 का माइलेज देता है.
इसके अलावा 1.0 लीटर पेट्रोल (DCT) 19.20 का माइलेज और 1.5 लीटर डीजल (iMT) 22.30 किमी/लीटर का माइलेज देता है.
इस SUV में कंपनी ने 45 लीटर का फ्यूल टैंक दिया है, इस लिहाज से फुल टैंक में इसका डीजल वेरिएंट (45x22.30= 1003), तकरीबन 1000 किमी तक की रेंज देगा.
सोनेट सबकॉम्पैक्ट एसयूवी को 2020 में अपनी शुरुआत के बाद से अपना पहला बड़ा अपडेट मिला है. इसमें बिल्कुल फ्रैश डिज़ाइन दिया गया है जिसमें LED लाइट्स अहम भूमिका निभा रही हैं.
इसके अलावा नए हेडलैम्प, नए डिज़ाइन के अलॉय व्हील, नया बम्पर शामिल है. केबिन में इलेक्ट्रिक सनरूफ भी दिया गया है,
फीचर्स की बात करें तो इसमें 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, इसी साइज का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और LED एम्बिएंट साउंड लाइटिंग मिलती है.
सेफ्टी के तौर पर 6 एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल, ब्लाइंट स्पॉट मॉनिटर, 360-डिग्री कैमरा और लेवल-1 ADAS जैसे फीचर्स मिल रहे हैं.