साउथ कोरियन कार निर्माता कंपनी KIA भारतीय बाजार में अपनी सबसे किफायती एसयूवी SONET के नए फेसलिफ्ट मॉडल को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है.
Kia Sonet के फेसलिफ्ट मॉडल को आगामी 14 दिसंबर को आधिकारिक तौर पर पेश किया जाएगा. ऐसा पहली बार होगा जब सितंबर 2020 में लॉन्च किए जाने के बाद इस SUV को कोई अपडेट मिलेगा.
सेल्टॉस फेसलिफ्ट के ही तर्ज पर सॉनेट के इस नए अवतार से ख़ासी उम्मीदें की जा रही है. माना जा रहा है कि, कंपनी इसके एक्सटीरियर से लेकर इंटीरियर तक कई बड़े बदलाव कर सकती है.
KIA Sonet के फेसलिफ्ट मॉडल का एक टीजर वीडियो भी जारी किया गया है, जिसमें इस एसयूवी के एक्सटीरियर और इंटीरियर की हल्की झलक देखने को मिली है.
किआ इंडिया ने अगस्त 2020 में Sonet एसयूवी का ग्लोबल डेब्यू भारतीय बाजार से किया था, तकरीबन तीन साल के बाद इस एसयूवी को बड़ा अपडेट मिलेगा, जो कि इसे सेग्मेंट में बाकियों से अलग करेगा.
तकरीबन एक साल से अपडेटेड किआ सॉनेट की टेस्टिंग हो रही है, बताया जा रहा है कि इसमें नया फ्रंट बंपर दिया जाएगा. इसके अलावा नए डिज़ाइन का हेडलैंप, डे टाइम रनिंग लाइट्स इसे और खूबसूरत बनाएंगे.
New Sonet में नए स्विचगियर को शामिल करने के साथ-साथ इसके डैशबोर्ड लेआउट में बदलाव किए जाएंगे. इसमें सेल्टोस फेसलिफ्ट वाली स्क्रीन भी मिल सकती है। इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी बिल्कुल नया होगा.
इसके अलावा, पूरी लाइन-अप में अपहोल्स्ट्री के लिए नए शेड्स दिए जा सकते हैं. हालांकि इंजन मैकेनिज्म में किसी तरह का बदलाव नहीं किया जाएगा, क्योंकि हाल ही में इसे बीएस6 फेज 2 के हिसाब से अपडेट किया गया है.
इसमें पहले की ही तरह 1.0 लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर डीजल इंजन का विकल्प मिलेगा. जिसमें ग्राहक 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड iMT और 7-स्पीड DCT ट्रांसमिशन गियरबॉक्स का चुनाव कर सकते हैं.
नई सॉनेट सेफ्टी के लिहाज से भी बेहतर होगी, इसमें 6 एयरबैग पहले से ही स्टैंडर्ड है और उम्मीद है कि कंपनी इसमें एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) को भी शामिल करे.
नई सॉनेट सेफ्टी के लिहाज से भी बेहतर होगी, इसमें 6 एयरबैग पहले से ही स्टैंडर्ड है और उम्मीद है कि कंपनी इसमें एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) को भी शामिल करे.