दिल जीत लेगी Kia की नई सस्ती SUV! भर-भर के मिलते हैं फीचर्स

14 December 2023

BY: Ashwani Kumar

Kia ने आखिरकार लंबे इंतज़ार के बाद अपनी मशहूर और सबसे सस्ती एसयूवी Kia Sonet के नए फेसलिफ्ट मॉडल को इंडियन मार्केट में पेश कर दिया है. 

कंपनी ने नई Kia Sonet Facelift में एक से बढ़कर एक शानदार और एडवांस फीचर्स को शामिल किया है, जो कि इस एसयूवी सेग्मेंट में बाकियों से बिल्कुल अलग बनाते हैं. 

इसमें सबसे बड़ा बदलाव इसके बड़े LED हेडलैंप और डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRL's) के तौर पर देखने को मिल रहा है.

इसमें होरिजांटल माउंटेड एलईडी फॉग लाइट्स दिए गए हैं. कंपनी ने इसमें 16 इंच के नए डिज़ाइन के अलॉय व्हील्स को शामिल किया है. 

एसयूवी के पिछले हिस्से में बड़ा LED रियर लाइटबार दिया है, जो कि एसयूवी के दोनों C-शेप टेललाइट्स को एक दूसरे से कनेक्ट करता है. 

Kia Sonet के इंटीरियर में सबसे बड़ा बदलाव आपको 10.25 इंच के डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के तौर पर देखने को मिलती है. 

इसके अलावा 10.25 का ट्चस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम के साथ ही एक छोटा स्क्रीन दिया गया है जो कि आपको क्लाइमेट कंट्रोल जैसी जानकारी प्रदान करता है. 

इस एसयूवी में लेवल-1 एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) को भी शामिल किया है, जो कि आपको हुंडई वेन्यू में भी मिलता है. 

 ADAS फीचर्स पैक में आपको फॉरवर्ड कोलाइजन वार्निंग, लेन डिपार्चर वार्निंग, कोलाइजन एवॉइडेंस असिस्टेंस, हाई-बीम असिस्ट, लेन कीप असिस्ट जैसी सुविधाएं मिलती हैं. 

 इसमें कंपनी ने बतौर स्टैंडर्ड 6 एयरबैग को शामिल किया है. इसके अलावा हिल-स्टार्ट असिस्ट, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल (ESC) जैसे फीचर्स मिलते हैं.  

इसके अलावा कंपनी ने इसके हायर वेरिएंट में कॉर्नरिंग लैंप, फोर-वे पावर्ड ड्राइवर सीट, 360-डिग्री कैमरा और ब्लाइंड-व्यू मिरर जैसे फीचर्स दिए हैं. 

इस एसयूवी में कूल्ड फ्रंट सीट, लैदर अपहोल्स्ट्री, बोस (BOSE) के ऑडियो सिस्टम, सनरूफ, LED एंबीएंट लाइटिंग जैसी सुविधाएं भी दी हैं. जो कि इस एसयूवी को पूरी तरह से फीचर लोडेड बनाते हैं. 

कंपनी ने नई सॉनेट फेसलिफ्ट के इंजन मैकेनिज़्म में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया है. इसे पहले की ही तरह तीन अलग-अलग इंजन विकल्पों के साथ पेश किया गया है.

इसके कीमत की घोषणा अगले साल यानी कि जनवरी महीने में की जाएगी. हालांकि इसकी बुकिंग आगामी 20 दिसंबर से शुरू हो रही है.