4 April 2024
By: Aaj Tak Auto
साउथ कोरियन कार निर्माता कंपनी KIA इंडियन मार्केट में लगातार अपने व्हीकल पोर्टफोलियो को अपडेट करने में लगा है. हाल ही में कंपनी ने सेल्टॉस और कैरेंस लाइनअप को अपडेट किया था.
अब कंपनी ने अपनी सबसे सस्ती एसयूवी Kia Sonet में दो नए किफायती वेरिएंट HTE (O) और HTK (O) को शामिल किया है.
ख़ास बात ये है कि HTE(O) वेरिएंट में इलेक्ट्रिक सनरूफ फीचर दिया गया है. जो कि इसे सॉनेट लाइनअप में इस फीचर के साथ आने वाला सबसे किफायती SUV बनाता है.
इन दोनों वेरिएंट को 1.2 लीटर पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन के साथ पेश किया गया है. HTE (O) पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 8.19 लाख रुपये और HTK (O) की कीमत 9.25 लाख रुपये से शुरू होती है.
वहीं डीजल इंजन से लैस HTE (O) की कीमत 10.00 लाख रुपये और HTK (O) वेरिएंट की कीमत 10.85 लाख रुपये से शुरू होती है.
कंपनी ने नई सॉनेट को 3 नए रंगों में पेश किया है, जिसमें ऑरोरा ब्लैक पर्ल, इंपीरियल ब्लू और प्यूटर ऑलिव कलर ऑप्शन शामिल हैं.
HTK(O) ट्रिम में कनेक्टेड LED टेललाइट्स, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और एक रियर डिफॉगर जैसे फीचर्स को भी शामिल किया गया है.
Kia Sonet का पेट्रोल वेरिएंट आमतौर पर 18 किमी/लीटर और डीजल वेरिएंट तकरीबन 21 किमी/लीटर तक का माइलेज देता है.
इसमें 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले, 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 4-वे पावर्ड ड्राइवर सीट, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, सनरूफ और वायरलेस फोन चार्जर जैसे फीचर्स मिलते हैं.
सेफ्टी के लिहाज से इस कार को 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल (ESC), फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) जैसे फीचर्स से लैस किया गया है.