11 December 2024
BY: Aaj Tak Auto
साउथ कोरियन कार कंपनी किआ भारतीय बाजार में अपने व्हीकल पोर्टफोलियो को एक बड़ा अपडेट देने जा रही है. कंपनी 19 दिसंबर को नई एसयूवी Kia Syros लॉन्च करेगी.
लॉन्च से पहले कंपनी ने अब तक इस एसयूवी के कई टीजर जारी किए हैं. जिसमें नई Syros के लुक-डिजाइन के अलावा फीचर्स का भी पता चलता है.
मौजूदा सेल्टॉस और सॉनेट के बीच आने वाली ये इस एसयूवी के फ्रंट में क्यूब स्टाइल LED हेडलैंप और डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRL's) दिए गए हैं.
माना जा रहा है कि Kia Syros साइज में सॉनेट से थोड़ी बड़ी होगी. जिससे आपको केबिन के भीतर बेहतर स्पेस मिलेगा. इसका डिजाइन कंपनी की इलेक्ट्रिक एसयूवी EV9 से प्रेरित है.
इसमें पैनोरमिक सनरूफ, पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप, पार्क असिस्ट, ऑटोमेटिक गियर शिफ्टर, स्टोरेज स्पेस, चार्जिंग पैड और चार्जिंग पोर्टस मिलेंगे.
इसमें बड़े साइज का फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम, वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कार प्ले कनेक्टिविटी, नेविगेशर, मल्टी फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील दिया जाएगा.
इसके अलावा सेफ्टी के तौर पर इसमें बतौर स्टैंडर्ड 6 एयरबैग, 360-डिग्री कैमरा, अलग-अलग ड्राइविंग मोड्स, एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) दिया जा सकता है.
Kia Syros को कंपनी 1.0 लीटर टर्बो चार्ज और 1.5 लीटर पेट्रोल-डीजल इंजन के साथ पेश कर सकती है. इसे मैनुअल और ऑटोमेटिक सहित कई ट्रांसमिशन विकल्पों में पेश किया जाएगा.
ये एसयूवी मौजूदा Sonet और Seltos के बीच पोजिशन करेगी. जिनकी कीमत क्रमश: 8.00 लाख रुपये और 10.90 लाख रुपये है. संभव है कि इसे 9 लाख रुपये में पेश किया जाए.