26 December 2024
BY: Aaj Tak Auto
साउथ कोरियन कार निर्माता कंपनी Kia ने बीते दिनों भारत की सरजमीं से अपनी दूसरी सब-फोर मीटर कॉमपैक्ट एसयूवी Kia Syros का ग्लोबल डेब्यू किया है.
किआ ने सिरोस को दो इंजन ऑप्शन 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन में पेश किया है. इसकी कीमतों का ऐलान अगले महीने किया जाएगा.
आगामी 3 जनवरी से कंपनी नई Kia Syros की आधिकारिक बुकिंग शुरू करने जा रही है. लेकिन इससे पहले आपको इसके बारे में कुछ ख़ास बातों का जानना बेहद जरूरी है.
कंपनी ने इस एसयूवी को कुल 6 वेरिएंट्स में पेश किया है. जिसमें शामिल 'HTK' वेरिएंट इसका बेस मॉडल है. इस एंट्री लेवल मॉडल में भी कंपनी ने कमाल फीचर्स दिए हैं. देखें लिस्ट-
बेस वेरिएंट के एक्सटीरियर में आइसक्यूब स्टाइल हाइलोजन हेडलैंप, 15 इंच स्टील व्हील, फ्लश डोर हैंडल, फ्रंट और रियर स्किड प्लेट, शार्क फिन एंटिना, इंटिग्रेटेड स्पॉयलर दिया जा रहा है.
इस वेरिएंट के इंटीरियर को ब्लैक और ग्रे डुअल-टोन के अलावा मैट ऑरेंज एक्सेंट से सजाया गया है. इसमें सेमी-लैदर सीट, डबल D-कट स्टीयरिंग व्हील दिया जा रहा है.
इसमें 4.2 इंच का टीएफटी MID, 12.3 इंच टचस्क्रीन, 4 स्पीकर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल, रियर व्यू कैमरा, C-टाइप चार्जर (आगे और पीछे), 12V पावर आउटलेट मिलता है.
पावर टिल्ट स्टीयरिंग, पावर विंडो (सभी), कप-होल्डर के साथ आर्मरेस्ट, रूफ असिस्ट हैंडल, हेडरेस्ट, सेंट्रल लॉकिंग, डे-नाइट रियर व्यू मिरर, इलेक्ट्रिकल ORVM, पिछली सीट पर भी AC जैसे फीचर्स मिलते हैं.
इसमें 6 एयरबैग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, EBD के साथ ABS, ब्रेकफोर्स असिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल-स्टार्ट असिस्ट, चाइल्ड लॉक, इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल मिलता है.
इसके अलावा स्पीड और इम्पैक्ट सेंसिंग डोर लॉक, 3-प्वाइंटेड सी बेल्ट, ISOFIX चाइल्ड सीट एंकरेज, फ्रंट पैसेंजर एयरबैग ऑन-आफ स्विच जैसे सेफ्टी फीचर्स भी दिए जा रहे हैं.