3 February 2025
BY: Aaj Tak Auto
साउथ कोरियन कार निर्माता कंपनी किआ ने हाल ही में अपनी नई सब-फोर मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी Kia Syros को लॉन्च किया है.
Credit: Kia India
8.99 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में आने वाली इस एसयूवी की बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी थी. अब कंपनी ने इसकी बिक्री की रिपोर्ट पेश की है.
Credit: Kia India
Kia India ने अपने बयान में बताया कि, जनवरी में इस कॉम्पैक्ट एसयूवी के 5,546 यूनिट की बिक्री दर्ज की गई है. जिसे कंपनी एक अच्छी शुरुआत मान रही है.
कंपनी का कहना है कि, आने वाले महीनों में Kia Syros की बिक्री में तगड़ा इजाफा देखा जाएगा. क्योंकि ये अपने सेग्मेंट की सबसे फीचर-रिच कारों में से एक है.
बता दें कि, Kia Syros कंपनी के मौजूदा पोर्टफोलियो में किआ सॉनेट और सेल्टॉस के बीच पोजिशन करती है. इस एसयूवी में कई एडवांस फीचर्स दिए गए हैं.
Kia Syros के फ्रंट में एक शानदार लुक के लिए एक हाई-सेट बोनट दिया गया है. साथ ही बड़े एलईडी डीआरएल के साथ वर्टिकल एलईडी हेडलाइट्स मिलते हैं.
इसमें 1.5-लीटर डीजल इंजन दिया गया है जो 115bhp की पावर जेनरेट करता है. वहीं पेट्रोल ऑप्शन में 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलेगा जो 120bhp की पावर देता है.
इसे 6-स्पीड मैनुअल, 7-स्पीड DCT और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स के साथ पेश किया जा रहा है.
इसमें 30 इंच का पैनोरमिक स्क्रीन सेटअप (एक इन्फोटेनमेंट के लिए और दूसरी इंस्ट्रूमेंटेशन के लिए) मिलता है. जो वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है.
इस एसयूवी में आगे और पीछे वेंटिलेटेड सीटें, पैनोरमिक सनरूफ, पावर्ड ड्राइवर सीट, डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, प्रीमियम ऑडियो सिस्टम, एम्बिएंट लाइटिंग और पीछे AC वेंट जैसे फीचर्स दिए गए हैं.
इसमें 6 एयरबैग और लेवल-2 ADAS सूट मिलता है. इसके अलावा EBD के साथ ABS, रियर पार्किंग सेंसर, हिल-होल्ड असिस्ट, 360-डिग्री कैमरा, स्पीड अलर्ट सिस्टम जैसे फीचर्स मिलते हैं.
इसका पेट्रोल वेरिएंट 18.20 किमी/लीटर, डीजल इंजन मैनुअल वेरिएंट 17.65 किमी/लीटर और ऑटोमेटिक वेरिएंट 20.75 किमी/लीटर तक का माइलेज देगा.