20,000 लोगों ने बुक की Kia Syros! इस कलर-वेरिएंट की ज्यादा डिमांड

26 February 2025

BY: Aaj Tak Auto

साउथ कोरियन कार कंपनी किआ ने हाल ही में भारतीय बाजार में अपनी नई सब-फोर मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी Kia Syros को लॉन्च किया था. 

9 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में आने वाली इस एसयूवी को बीते 1 फरवरी को लॉन्च किया गया था. हालांकि कंपनी ने 3 जनवरी से ही इसकी बुकिंग लेनी शुरू कर दी थी. 

अब कंपनी ने दावा किया है कि, जनवरी से लेकर अब तक इस एसयूवी के 20,163 यूनिट्स की बुकिंग दर्ज की जा चुकी है. 

कंपनी का कहना है कि सबसे ज्यादा बुकिंग पेट्रोल इंजन वेरिएंट को मिली है. इसके अलावा टॉप वेरिएंट को सबसे ज्यादा 46% लोगों ने चुना है. 

बुकिंग के बारे में कंपनी ने यह भी बताया है कि, सबसे ज्यादा तकरीबन 67% लोगों ने केवल टर्बो-पेट्रोल वेरिएंट को बुक किया है.

वहीं अन्य लोगों ने डीजल इंजन वेरिएंट का चुनाव किया है. ट्रांसमिशन को लेकर कंपनी का कहना है कि तकरीबन 38% लोगों ने पेट्रोल DCT और डीजल ऑटोमेटिक (AT) बुक किया है.

किआ का यह भी दावा है कि, 46% लोगों ने Syros के HTX और उससे उपर के वेरिएंट को पसंद किया है. इसके अलावा 18% लोगों ने HTX+ (O) वेरिएंट बुक किया है जो ADAS फीचर के साथ आता है. 

ग्राहकों के बीच सबसे लोकप्रिय कलर ऑरोरा ब्लैक पर्ल और फ्रॉस्ट ब्लू रहे हैं. जिनकी बुकिंग क्रमशः 26% और 20% थी. इस बीच, 32% लोगों ने ग्लेशियर व्हाइट पर्ल कलर चुना है.

बता दें कि, Kia Syros कुछ अन्य कलर ऑप्शन में भी आती है. जिसमें स्पार्कलिंग सिल्वर, ग्रेविटी ग्रे, इंपीरियल ब्लू, इंटेंस रेड और प्यूटर ऑलिव शामिल हैं.

Kia Syros दो इंजन ऑप्शन (1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल) में आती है. दोनों इंजन 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के बतौर स्टैंडर्ड पेश किए गए हैं.

इसके अलावा पेट्रोल वेरिएंट में 7-स्पीड DCT ऑटोमैटिक का विकल्प है, जबकि डीजल वेरिएंट में 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिलता है.