कितना देगी Kia Syros! लॉन्च से पहले हुआ 'माइलेज' का खुलासा

24 January 2025

BY: Aaj Tak Auto

KIA ने हाल ही में अपनी नई सब-फोर मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी Kia Syros को दुनिया के सामने पेश किया है. इस एसयूवी को अगले महीने बिक्री के लिए लॉन्च किया जाएगा.

लेकिन लॉन्च से पहले किआ इंडिया ने एक बेहद ही जरूरी सवाल का जवाब दिया है. जी हां, कंपनी ने इस एसयूवी के माइलेज का खुलासा किया है. 

बता दें कि, Kia Syros को कंपनी पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन विकल्पों के साथ पेश कर रही है. इसमें 1.0 लीटर टर्बो-पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन का ऑप्शन मिलता है.

इसका पेट्रोल इंजन 118 hp की पावर और 172 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. वहीं डीजल इंजन 114 hp की पावर और 250 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. 

कंपनी का दावा है कि इसका पेट्रोल मैनुअल वेरिएंट 18.20 किमी/लीटर और डुअल-क्लच ट्रांसमिशन (DCT) ऑटोमेटिक वेरिएंट 17.68 किमी/लीटर का माइलेज देगा.

इसके अलावा डीजल इंजन मैनुअल वेरिएंट 17.65 किमी/लीटर और ऑटोमेटिक वेरिएंट 20.75 किमी/लीटर तक का माइलेज देगा. 

साइज की बात है तो Syros लंबाई में टाटा पंच और एक्स्टर से ज्यादा बड़ी है. वहीं चौड़ाई में ये ब्रेजा को भी पीछे छोड़ती नज़र आ रही है.

इस एसयूवी में पैनोरमिक सनरूफ और ADAS लेवल-2 जैसे फीचर्स दिए गए हैं. इसमें वेंटिलेटेड रिक्लाइनिंग सीट, 30 इंच का पैनोरमिक डिस्प्ले दिया गया है.

इसके अलावा इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रिब्यूशन (EBD) के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), रियर पार्किंग सेंसर, हिल-होल्ड असिस्ट, 360-डिग्री कैमरा, स्पीड अलर्ट सिस्टम जैसे फीचर्स मिलते हैं.