Kia Syros: बॉक्सी डिज़ाइन... स्टाइलिश लुक! आ रही है नई कॉम्पैक्ट SUV

12 November 2024

BY: Aaj Tak Auto

साउथ कोरियन कार निर्माता कंपनी किआ जल्द ही भारतीय बाजार में अपने व्हीकल पोर्टफोलियो को एक बड़ा अपडेट देने जा रही है.

कंपनी ने अपनी आने वाली नई कॉम्पैक्ट एसयूवी के नाम का खुसाला कर दिया है. इस एसयूवी को 'Kia Syros' नाम से जाना जाएगा.

आने वाले कुछ सप्ताह में इस एसयूवी का ग्लोबल डेब्यू किया जाएगा और अगले साल तक इसे बाजार में उतारने की योजना है.

रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी इस एसयूवी के लिए Clavis नाम पर विचार कर रही थी. लेकिन किआ के अन्य मॉडल कारेंस और कार्निवल भी 'C' से शुरू होते हैं जो एमपीवी सेग्मेंट में आते हैं.

इसलिए कंपनी ने अपने एसयूवी पोर्टफोलियो के सेल्टॉस और सॉनेट के ही तर्ज पर 'S' नाम से शुरू होने वाले 'Syros' को चुना.

नई Syros दूसरे कॉम्पैक्ट एसयूवी मॉडलों से बिल्कुल अलग होगी. इसमें कंपनी ने पिछली सीट के स्पेस और कम्फर्ट पर फोकस किया है.

फ्लैट रूफ के साथ बॉक्सी डिज़ाइन इस कार के भीतर ज्यादा से ज्यादा स्पेस प्रदान करने में मदद करेगा. कुछ रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि इसमें Sonet के मुकाबले ज्यादा स्पेस मिलेगा.

फिलहाल पावरट्रेन के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है. लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि ये एसयूवी पेट्रोल-डीजल और इलेक्ट्रिक दोनों रूप में पेश की जा सकती है.

बाजार में आने के बाद Kia Syros का मुकाबला सब-फोर मीटर मॉडलों जैसे हुंडई वेन्यू, मारुति ब्रेजा और हालिया लॉन्च स्कोडा काइलैक से होगा.