इंतज़ार खत्म! शुरू हो गई 'Kia Syros' की बुकिंग, देने होंगे इतने रुपये

3 January 2025

BY: Aaj Tak Auto

किआ इंडिया ने बीते 19 दिसंबर को अपने व्हीकल पोर्टफोलियो को विस्तार देते हुए नई कॉम्पैक्ट एसयूवी Kia Syros को पेश किया था.

अब कंपनी ने आधिकारिक तौर पर इस कॉम्पैक्ट एसयूवी की बुकिंग शुरू कर दी है. इसे ग्राहक कंपनी के ऑफिशियल वेबसाइट और डीलरशिप से बुक कर सकते हैं.

Kia Syros की बुकिंग के लिए ग्राहकों को 25,000 रुपये का बुकिंग अमाउंट जमा करना होगा. तो आइये देखें कैसी है ये एसयूवी.

Syros के फ्रंट में एक शानदार लुक के लिए एक हाई-सेट बोनट दिया गया है. साथ ही बड़े एलईडी डीआरएल के साथ वर्टिकल एलईडी हेडलाइट्स मिलते हैं. 

साइड प्रोफाइल की बात करें तो इसमें लंबी रूफ रेल, फ्लश डोर हैंडल, चंकी बी-पिलर और ब्लैक बॉडी क्लैडिंग के साथ 17-इंच तक के अलॉय व्हील दिए गए हैं.

Kia Syros को पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन विकल्प के साथ पेश किया गया है. इसमें 1.5-लीटर डीजल इंजन दिया गया है जो 114bhp की पावर और 250Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. 

वहीं पेट्रोल ऑप्शन में 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलेगा जो 118bhp की पावर और 172Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. 

Kia Syros में 30 इंच का पैनोरमिक स्क्रीन सेटअप (एक इन्फोटेनमेंट के लिए और दूसरी इंस्ट्रूमेंटेशन के लिए) दिया है. इसके अलावा केबिन को डुअल कलर थीम से सजाया गया है.

इस एसयूवी में आगे और पीछे वेंटिलेटेड सीटें, पैनोरमिक सनरूफ, पावर्ड ड्राइवर सीट, डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, प्रीमियम ऑडियो सिस्टम, एम्बिएंट लाइटिंग और पीछे AC वेंट जैसे कुछ ख़ास फीचर्स दिए गए हैं.

इसके अलावा इसमें सेफ्टी का भी पूरा ख्याल रखा गया है. इसमें 6 एयरबैग और लेवल-2 ADAS सूट मिलेगा, जो सेल्टोस में देखा गया है. 

इसमें इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रिब्यूशन (EBD)  के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), रियर पार्किंग सेंसर, हिल-होल्ड असिस्ट, 360-डिग्री कैमरा, स्पीड अलर्ट सिस्टम जैसे फीचर्स मिलते हैं.