25 January 2025
BY: Aaj Tak Auto
Kia India ने बीते साल के आखिर में अपनी नई सब-फोर मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी Kia Syros को शोकेस किया था. साथ ही इसकी आधिकारिक बुकिंग भी शुरू कर दी थी.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस एसयूवी को अब तक 10,000 यूनिट्स से ज्यादा बुकिंग मिल चुकी है. आगामी 1 फरवरी को इसकी कीमतों का ऐलान किया जाएगा.
हाल ही में कंपनी ने इसके माइलेज का खुलासा किया था. इसका पेट्रोल मैनुअल वेरिएंट 18.20 किमी/लीटर और (DCT) ऑटोमेटिक वेरिएंट 17.68 किमी/लीटर का माइलेज देगा.
इसके अलावा डीजल इंजन मैनुअल वेरिएंट 17.65 किमी/लीटर और ऑटोमेटिक वेरिएंट 20.75 किमी/लीटर तक का माइलेज देगा.
ऑटोकार की रिपोर्ट में डीलरों के हवाले से बताया गया है कि, Kia Syros के टॉप दो ट्रिम्स को बाकी लाइन-अप की तुलना में ज़्यादा बुकिंग मिल रही है.
दरअसल इसके टॉप दो ट्रिम्स, HTX+ और HTX+ (O) वेरिएंट में कई एडवांस फीचर्स दिए जा रहे हैं. इतना ही नहीं इसमें रियर सीट वेंटिलेशन की भी सुविधा दी गई है.
इसके अलावा इन वेरिएंट में मिलने वाली ADAS, 360-डिग्री कैमरा, पार्किंग सेंसर और ब्लाइंड व्यू मॉनिटर जैसी सुविधाएँ भी लोगों को आकर्षित कर रही हैं.
इन ट्रिम्स में 17-इंच के अलॉय व्हील, डुअल-टोन इंटीरियर, डुअल-पैन पैनोरमिक सनरूफ, लेदरेट अपहोल्स्ट्री, एम्बिएंट लाइटिंग जैसे फीचर्स भी मिलते हैं.
इसके अलावा केबिन में इंफोटेनमेंट और इंस्ट्रूमेंटेशन के लिए डुअल 12.3-इंच स्क्रीन, 8-स्पीकर साउंड सिस्टम भी दिया जा रहा है.
Syros को 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन के साथ पेश किया गया है. बताया जा रहा है कि लगभग 60% खरीदारों ने टर्बो-पेट्रोल वेरिएंट चुना है.
जिनमें से अधिकांश डुअल-क्लच ट्रांसमिशन का विकल्प का चुनाव कर रहे हैं. डीजल इंजन ऑप्शन में भी, ऑटोमैटिक वेरिएंट की अधिक मांग है.