फ्रिज... रिक्लाइनर और बहुत कुछ! बेहद आलीशान है कियारा की नई कार

BY: Aaj Tak Auto

बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री कियारा आडवाणी ने अपने गैराज में एक और नई लग्ज़री कार को शामिल किया है.

हाल ही में कियारा को अपनी नई लग्ज़री कार के साथ मुंबई की सड़कों पर स्पॉट किया गया है.

अपने दमदार अभिनय और खूबसूरती के बल पर सिनेमा के रूपहले पर्दे पर ख़ास छाप छोड़ने वाली कियारा की ये कार भी बेहद आलीशान है. 

कियारा ने हाल ही में मर्सिडीज-बेंज मेबैक एस 580 (Mercedes-Benz Maybach S580) कार खरीदी है. भारतीय बाजार में इस कार की शुरुआती कीमत 2.69 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) है. 

पिछले साल, मर्सिडीज-बेंज ने देश में Maybach S580 के नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल को लॉन्च किया था. 

Maybach S580 एक बेहद ही लग्ज़री सेडान कार है जो कि कई ख़ास फीचर्स से लैस है. 

 इस कार का निर्माण मर्सिडीज-बेंज के पुणे प्लांट में किया है और इसलिए ये 'मेड-इन इंडिया' टैग के साथ आती है.

 नई मेबैक एस-क्लास का ही एक्सटेंडेड व्हील वर्जन है. इसके एक्सटीरियर और इंटीरियर दोनों ही बेहद ख़ास है.

कंपनी ने इसमें ख़ास मेबैक ग्रिल, बम्पर पर स्टाइलिश क्रोम वेंट और विशेष रूप से डिज़ाइन किए गए अलॉय व्हील को शामिल है.

Maybach S580 में कंपनी ने 4.0-लीटर की क्षमता का ट्विन-टर्बो V8 इंजन और एक माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम दिया है. 

यह इंजन 496bhp और 700Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. यह लक्ज़री सेडान 9-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स से लैस है. 

कंपनी का दावा है कि ये कार महज 4.5 सेकंड में ही 0 से 100 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ सकती है. इसकी टॉप स्पीड 250 किलोमीटर प्रतिघंटा है. 

इस कार के अंदर 12.3 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, 12.8 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है.  

इसके अलावा कार की पिछली सीट पर बैठने वाले यात्रियों के लिए टैबलेट की भी सुविधा दी गई है. 

यह सेडान वायरलेस हेडसेट, फोल्डिंग टेबल, रिक्लाइनिंग सीट और 10-लीटर रेफ्रिजरेटर जैसी सुविधाओं से लैस है.