कर लीजिए तैयारी! कल लॉन्च होगी LUNA इलेक्ट्रिक, कीमत होगी इतनी

6 February 2024

BY: Aaj Tak Auto

आपको अस्सी-नब्बे के दशक की काइनेटिक लूना तो याद होगी ही, एक बार फिर से लूना फर्राटा भरने की तैयारी में है और इस बार ये इलेक्ट्रिक अवतार में आ रही है.

Kinetic E-Luna

काइनेटिक ग्रीन कल यानी कि 7 फरवरी को नई Kinetic E-Luna को आधिकारिक तौर पर बिक्री के लिए लॉन्च करेगी. 

Kinetic E-Luna की ऑफिशियल बुकिंग पहले ही शुरू की जा चुकी है, इसे आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से 500 रुपये में प्री-बुक किया जा सकता है. 

बताया जा रहा है कि इस इलेक्ट्रिक मोपेड के लॉन्चिंग के मौके पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी मौजूद होंगे, जो इसे लॉन्च करेंगे.

इस नई Kinetic E-Luna का लुक और डिज़ाइन पारंपरिक मॉडल जैसा ही है, लेकिन इसमें कंपनी ने ICE इंजन की जगह इलेक्ट्रिक मोटर और बैटरी लगाया है.

राउंड शेप में हाइलोजन हेडलाइट से सजे इस इलेक्ट्रिक मोपेड में स्कवॉयर निकिल और हाइलोजन इंडिकेटर्स दिए गए हैं. 

कंपनी इसमें 2kW की क्षमता का बैटरी पैक दे रही है, और इसकी टॉप स्पीड 50 किमी/घंटा होगी. 

काइनेटिक एक और इलेक्ट्रिक मोटर पर काम कर रहा है जो 3kW का पावर आउटपुट देगा और इसकी टॉपी स्पीड  65-70 किमी/घंटा होगी.

स्वैपेबल बैटरी से लैस इस इलेक्ट्रिक मोपेड सिंगल चार्ज में 110 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज देगी. 

इसमें 16 इंच का स्पोक व्हील दिया जा रहा है. इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 180 मिमी होगा.