जितना मर्जी चलाएं... वापस करें और 36,000 रिटर्न पाएं! इलेक्ट्रिक मोपेड पर धांसू ऑफर

28 March 2025

BY: Aaj Tak Auto

भारत में इलेक्ट्रिक वाहन बनाने वाली प्रमुख कंपनी काइनेटिक ग्रीन ने हाल ही में घरेलू बाजार में अपनी मोपेड लूना को इलेक्ट्रिक अवतार में E-Luna के नाम से लॉन्च किया था.

अब कंपनी ग्राहकों को लुभाने के लिए इस इलेक्ट्रिक मोपेड पर एश्योर्ड बाय बैक ऑफर दे रही है. जो देश में पहली बार है.

इस योजना के तहत ग्राहक अपने मोपेड को कितने भी किलोमीटर चलाने के बाद वापस कर सकते हैं, भले ही उसका बहुत ज़्यादा इस्तेमाल किया गया हो. 

इस ऑफर के तहत, काइनेटिक ग्रीन ने 36,000 रुपये में वाहन को वापस खरीदने का वादा किया है. यह ऑफर खास तौर पर इलेक्ट्रिक लूना के लिए है.

कंपनी ने इस ऑफर की योग्यता के लिए एक शर्त भी रखी है. इस ऑफर का लाभ मोपेड के खरीदने के 3 साल के बाद ही उठाया जा सकता है.

हालांकि इस दौरान मोपेड चाहे कितने किमी भी चली हो इस बात से फर्क नहीं पड़ता है. ये ऑफर सीमित समय तक के लिए लागू है. 

बता दें कि, इलेक्ट्रिक लूना दो वेरिएंट में आती है, जिसें X2 और X3 शामिल हैं. बेस वेरिएंट सिंगल चार्ज में 110 किमी और टॉप वेरिएंट 120 किमी की रेंज देता है.

दोनों वेरिएंट में कंपनी ने 1.2 kW की क्षमता का इलेक्ट्रिक मोटर दिया है. इसकी टॉप-स्पीड 50 किलोमीटर प्रति घंटा है. बैटरी को फुल चार्ज होने में 4 घंटे का समय लगता है.

Kinetic E-Luna में एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और केजी कनेक्ट ऐप दिया गया है. जो यूजर्स को वाहन के परफॉर्मेंस पर नजर रखने में मदद करता है.

आकर्षक लुक और दमदार बैटरी पैक से सजी देश की इकलौती इलेक्ट्रिक मोपेड की शुरुआती कीमत महज 69,990 रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है.