140Km रेंज और 350 किग्रा लोडिंग क्षमता! Komaki ने लॉन्च किया नया इलेक्ट्रिक मोपेड

1 April 2024

By: Aaj Tak Auto

इलेक्ट्रिक व्हीकल स्टार्टअप Komaki ने घरेलू बाजार में अपने नए इलेक्ट्रिक मोपेड Cat 2.0 NXT को लॉन्च किया है. कंपनी इस नए मॉडल से लास्ट-माइल डिलीवरी ऑपरेटर्स को टार्गेट कर रही है.

कंपनी का कहना है कि, इस इलेक्ट्रिक मोपेड को प्राइवेट और कमर्शियल दोनों वाहनों के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है. 

आकर्षक लुक और दमदार बैटरी पैक से लैस नई इलेक्ट्रिक मोपेड की शुरुआती कीमत 99,500 रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है.

इस इलेक्ट्रिक मोपेड की खरीद पर कंपनी आगामी 30 अप्रैल तक 5,000 रुपये कैशबैक भी ऑफर कर रही है. तो आइये देखें कैसी है Komaki की ये नई इलेक्ट्रिक मोपेड-

कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक मोपेड में 42 Ah की क्षमता का LiPO4 बैटरी पैक दिया है, जिसको लेकर कंपनी का दावा है कि ये बैटरी सिंगल चार्ज में 110 से 140 किमी तक का रेंज देगी.

Komaki के इस इलेक्ट्रिक मोपेड की टॉप स्पीड 79 किमी प्रतिघंटा है. इसकी बैटरी को पोर्टेबल चार्जर से चार्ज करने में तकरीबन 4-5 घंटे का समय लगता है. 

BLDC मोटर से लैस इस इलेक्ट्रिक मोपेड में कंपन ने कुछ ख़ास फीचर्स को भी शामिल किया है. ये मोपेड 350 किग्रा तक का भार उठाने में सक्षम है. 

Cat 2.0 NXT इलेक्ट्रिक मोपेड में LED लाइट्स, पार्किंग असिस्ट, रिवर्स असिस्ट, डुअल डिस्क ब्रेक्स, सिक्स हाइड्रोलिक रियर सस्पेंशन जैसे फीचर्स दिए गए हैं. 

इसका कन्वर्टिबल डिज़ाइन इस मोपेड को एक लोडर के तौर पर भी इस्तेमाल करने की सुविधा देता है. जिसका प्रयोग व्यवसायिक तौर पर भी किया जा सकता है.

इसमें फोल्डेबल बैकरेस्ट के साथ ही स्टोरेज स्पेस, सेफ्टी गार्ड, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वायरलेस अपडेट, USB पोर्ट और एक्स्ट्रा फुटरेस्ट भी दिया गया है.