4 March 2025
BY: Aaj Tak Auto
अब तक आपने ग्रॉसरी, कॉस्मेटिक्स या कपड़ों पर ही बाय वन गेट वन (Buy One Get One) ऑफर के बारे में सुना होगा. लेकिन अब ऐसा मिलता-जुलता ऑफर इलेक्ट्रिक स्कूटरों पर भी मिल रहा है.
कोमाकी इलेक्ट्रिक व्हीकल ने आज यानी मंगलवार को अपनी नई X3 इलेक्ट्रिक स्कूटर सीरीज़ को लॉन्च किया है. जिसकी कीमत 52,999 रुपये से शुरू होती है.
कंपनी महिला दिवस पर एक स्पेशल प्रमोशन ऑफर दे रही है. जिसके तहत ग्राहक 99,999 रुपये में दो इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीद सकते हैं.
Komaki का कहना है कि, इस ऑफर के तहत दो स्कूटर, दो रजिस्ट्रेशन और दो चार्जर दिए जाएंगे. वहीं सिंगल यूनिट की कीमत 52,999 रुपये है.
कंपनी Komaki X3 पर ये ऑफर आगामी 1 अप्रैल 2025 तक दे रही है. इसे आफिशियल वेबसाइट से 799 रुपये में बुक कर सकते हैं.
Komaki X3 सीरीज में क्विक चार्जिंग क्षमता वाली लिथियम-आयन बैटरी, डिजिटल डैशबोर्ड, कई राइडिंग मोड और बेहतर सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं.
इस स्कूटर में एलईडी लाइटिंग और प्रीमियम एलॉय व्हील्स दिया गया. कंपनी का कहना है कि ये स्कूटर महिला और पुरूष दोनों के लिए बेहतर है.
इस स्कूटर में 3000 वॉट का हब इलेक्ट्रिक मोटर दिया गया है. इसकी टॉप स्पीड 55 किमी प्रतिघंटा है.
कंपनी ने इसमें रियर पार्किंग असिस्ट, रिवर्स असिस्ट, मल्टीपल ड्राइविंग मोड, डिस्क ब्रेक्स, डुअल एलईडी हेडलैंप जैसे फीचर्स दिए हैं.
Komaki X3 को लेकर कंपनी का दावा है कि सिंगल चार्ज में ये इलेक्ट्रिक स्कूटर 75 से 100 किमी की ड्राइविंग रेंज देने में सक्षम है.
Komaki X3 स्कूटर पूरे भारत में कोमाकी डीलरशिप और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है. इसे कंपनी के आधिकारिक वेबसाइट और अधिकृत डीलरशिप से बुक किया जा सकता है.