15 November 2024
BY: Aaj Tak Auto
ऑस्ट्रिया की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी KTM ने अपनी पूरी ग्लोबल लाइन-अप ही भारतीय सरज़मीं पर उतार दिया है. ये कंपनी का एक बड़ा दांव है.
केटीएम ने भारतीय बाजार में एक साथ अपनी 10 मोटरसाइकिलों को लॉन्च किया है. जिसमें KTM 50 SX से लेकर सबसे महंगी बाइक KTM 1390 तक शामिल है.
केटीएम ने नेकेड, ट्रैवल, ऑफ-रोड एंड्यूरो और ऑफ-रोड मोटोक्रॉस सहित कुल 4 सेग्मेंट की सभी बाइक्स को यहां के बाजार में पेश किया है. देखें लिस्ट-
ये मोटोक्रॉस सेग्मेंट की सबसे हल्की बाइक है. इसमें कंपनी ने 49.9 सीसी का टू-स्ट्रोक सिंगल सिलिंडर इंजन इस्तेमाल किया है. जो 5.4bhp की पावर और 5.2Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.
ये भी मोटोक्रॉस सेग्मेंट की ही बाइक है. इसमें कंपनी ने 64.9 सीसी का सिंगल सिलिंडर, टू-स्ट्रोक इंजन दिया गया है. जो 10.6bhp की पावर जेनरेट करता है. इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है.
KTM 85 SX में कंपनी ने 84.9 सीसी का सिंगल सिलिंडर इंजन इस्तेमाल किया है. जो 16.4bhp की पावर और 14Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. ये भी 6 गियर से लैस है.
डर्ट बाइक सेग्मेंट की इस मोटरसाइकिल में 249.9 सीसी का फोर-स्ट्रोक इंजन दिया गया है. जो 46.15 Bhp की पावर और 26.5 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.
मोटोक्रॉस सेग्मेंट की इस बाइक में 449.9 सीसी का फोर-स्ट्रोक इंजन दिया गया है. जो 53.2 hp की पावर जेनरेट करता है. इसे 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है.
KTM ने भारत में अपनी बेहतरीन एंड्यूरो मोटरसाइकिल लॉन्च की है. इसमें 349.7 सीसी का इंजन दिया गया है. 103 किग्रा की इस बाइक का इंजन 45bhp की पावर जेनरेट करता है.
दकार रेसिंग मोटरसाइकिल से इंस्पायर्ड इस बाइक में 889 सीसी का ट्वीन सिलिंडर इंजन दिया गया है. जो 103.2bhp की पावर और 100Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.
ड्यूक सीरीज की इस स्ट्रीट नेक्ड बाइक में 890 सीसी का लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है. ये इंजन 121 bhp की पावर और 99 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसमें 6 गियर मिलते हैं.
केटीएम के बिग-बाइक लाइनअप की इस मोटरसाइकिल में 1301 सीसी का लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है. जो 158bhp की पावर जेनरेट करता है. इसमें 6-गियर दिए गए हैं.
ये ड्यूक सीरीज की सबसे महंगी बाइक है. इसमें 1,350 सीसी का LC8, वी-ट्वीन इंजन दिया गया है. जो 190bhp की पावर जेनरेट करता है. इस बाइक का वजन 200 किग्रा है.