23 March 2025
BY: Aaj Tak Auto
देश में पिछले कुछ सालों में इकोनॉमी क्लास के साथ-साथ लग्ज़री कारों की बिक्री में भी शानदार इजाफा देखने को मिला है.
दुनिया भर की कार कंपनियों की निगाहें इंडियन मार्केट में पर टिकी हुई हैं. बीते कल एस्टन मार्टिन ने भारत में अपनी नई कार वैंक्विश को लॉन्च किया है. जिसकी कीमत 8.85 करोड़ रुपये है.
ऐसी ही एक और लग्ज़री कार ब्रांड है जो यहां के मार्केट में तेजी से पांव पसार रही है. हम बात कर रहे हैं इटैलियन कार ब्रांड लैम्बोर्गिनी की.
कंपनी द्वारा शेयर किए गए डाटा के अनुसार, साल 2023 के मुकाबले पिछले साल 2024 में कारों की बिक्री में 10% तक का इजाफा देखने को मिला है.
कंपनी के चीफ एक्जीक्यूटिव स्टीफन विंकलमैन ने मीडिया को दिए इंटरव्यू में कहा कि, "चीन के बाद भारतीय युवा हमारी कारों के सबसे बड़े खरीदार हैं."
उन्होंने कहा "इसके दो कारण हैं, पहला, आबादी की औसत आयु बहुत कम है. दूसरा, भारत में बहुत सारे स्टार्टअप हैं जो बहुत सफल हैं."
"आपके पास (भारत में) हाई नेटवर्थ वाले बहुत से लोग हैं. जो इस तरह की कारों को खरीदने के लिए आगे आ रहे हैं और इच्छुक हैं."
कोरोना महामारी के बाद भारत में सुपर लग्जरी कारों की बिक्री तेजी से बढ़ी है. जो तीन साल में दोगुनी से अधिक होकर 2024 तक 1,200-13,00 यूनिट हो गई.
इस दौरान लेम्बोर्गिनी ने भारत में 113 यूनिट्स की बिक्री की है. कंपनी इंडियन मार्केट में कुल तीन कारों की बिक्री करती है, जिनकी डिमांड सेलिब्रिटीज में खूब है.
भारत में लेम्बोर्गिनी के पोर्टफोलियो में Huracan EVO (कीमत- 4 करोड़ रुपये), Urus (कीमत 4.18 करोड़ रुपये) और सबसे महंगा मॉडल Revuelto (कीमत 8.89 करोड़ रुपये) शामिल हैं.
इंडियन क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा के पास भी Lamborghini Urus मॉडल है. इसके अलावा अभिनेत्री श्रद्धा कपूर ने हाल ही में Huracan मॉडल खरीदा है.
कुछ अन्य सेलिब्रिटीज में प्रभास, जुनियर एनटीआर, कार्तिक आर्यन और रणवीर सिंह जैसे लोगों का नाम भी शामिल है. जिनके पास लेम्बोर्गिनी की कारें हैं.