27 January 2025
BY: Aaj Tak Auto
बीता साल देश के ऑटो सेक्टर के लिए काफी मुफीद रहा है. जहां बाजार में कई नए मॉडलों ने दस्तक दी है वहीं वाहनों की बिक्री ने भी शानदार ग्रोथ दर्ज की है.
आम बजट कारों के अलावा लग्ज़री वाहनों की बिक्री में भी इजाफा देखा गया है. ऐसी एक लग्ज़री स्पोर्ट कार निर्माता कंपनी ने भी रिकॉर्डतोड़ बिक्री का दावा किया है.
हम बात कर रहे हैं इटैलियन कार निर्माता लैम्बोर्गिनी (Lamborghini) की. कंपनी का कहना है कि बीते साल कंपनी ने देश भर में 113 कारों की डिलीवरी की है.
Credit: Lamborghini/IG
बिक्री के ये आंकड़े आम कारों के मुकाबले भले ही बहुत कम हो लेकिन एक लग्ज़री स्पोर्ट कार निर्माता के लिए काफी मायने रखते हैं.
Credit: Lamborghini/IG
इसका अंदाजा आप ऐसे लगा सकते हैं कि, दुनिया भर में लैम्बोर्गिनी ने पिछले साल 10,687 कारों की बिक्री की है. जो साल 2023 के मुकाबले 6% ज्यादा है.
Credit: Lamborghini/IG
लैम्बोर्गिनी ने सभी प्रमुख बाजारों में शानदार प्रदर्शन किया है. यूरोप, मध्य पूर्व और अफ्रीका में कंपनी की बिक्री में 6 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई है. यहां कंपनी ने 4,227 यूनिट्स की बिक्री की है.
Credit: Lamborghini/IG
इंडियन मार्केट की बात करें तो लैम्बोर्गिनी यहां के बाजार में तीन कारों की बिक्री करती है. जिसमें सबसे सस्ता मॉडल Huracan EVO है, जिसकी कीमत 4 करोड़ रुपये से शुरू होती है.
Credit: Lamborghini/IG
इसके अलावा मशहूर एसयूवी Urus की कीमत 4.18 करोड़ रुपये से शुरू होती है. कंपनी की सबसे महंगी कार Revuelto की कीमत 8.89 करोड़ रुपये से शुरू होती है.
Credit: Lamborghini/IG