इटली की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Lamborghini ने भारत में नई 2023 Urus S को लॉन्च किया है.
इसके बेस मॉडल की कीमत 4.18 करोड़ रुपये और Urus Performante वेरिएंट की कीमत 4.22 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) है.
इसमें कंपनी ने 4.0 लीटर की क्षमता का ट्वीन-टर्बो V8 पेट्रोल इंजन दिया है जो कि 666hp की दमदार पावर और 850 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.
ये पावरफुल इंजन 8-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स से जोड़ी गई है, जो कि सभी व्हील्स को पावर डिस्ट्रीब्यूट करता है.
कंपनी का दावा है कि Urus S महज 3.5 सेकंड में ही 0 से 100 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ सकती है. टॉप स्पीड 305 किलोमीटर प्रतिघंटा है.
Urus S और Urus Performante में सबसे बड़ा अंतर इसके सस्पेंशन सेट-अप के रूप में देखने को मिलता है.
Lamborghini ने इस एसयूवी में 21 इंच का अलॉय व्हील बतौर स्टैंडर्ड दिया है. बाकी डिटेल्स जानने के लिए नीचे क्लिक करें.