130Km रेंज... 35 मिनट में चार्ज! Lambretta का नया इलेक्ट्रिक स्कूटर जीत लेगा दिल

10 November 2023

BY: Aaj Tak Auto

अस्सी के दशक में इटली की प्रमुख टू-व्हीलर कंपनी लंब्रेटा (Lambretta) के स्कूटरों की दमक इंडियन मार्केट में भी खूब थी. एक बार फिर से लंब्रेटा ने अपने एक नए मॉडल को पेश किया है.

इटैलियन ब्रांड ने मिलान शहर में चल रहे EICMA मोटर शो के दौरान अपनी नई इलेक्ट्रिक स्कूटर Lambretta Elettra कॉन्सेप्ट से पर्दा उठाया है. इस स्कूटर में लंब्रेटा का ख़ास स्टाइल खूब देखने को मिलता है. 

इस स्कूटर का डिजाइन पारंपरिक लंब्रेटा जैसा ही है, लेकिन इसे और भी मॉर्डन ट्च दिया गया है. स्टील फ्रेम चेचिस, 12 इंच के व्हील्स डबल-शॉक फ्रंट सस्पेंशन इस स्कूटर को और भी ख़ास बनाते हैं. 

135 किग्रा की Lambretta Elettra में कंपनी ने जो इलेकट्रिक मोटर इस्तेमाल किया है वो क्रमश: 4kW और 11 kW की पीक पावर और 238Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.

कंपनी ने इस स्कूटर में 4.6 kWh की क्षमता का बैटरी पैक दिया है, जो 0 से 80 प्रतिशत तक चार्ज होने में तकरीबन 35 मिनट का समय लेती है. पर्मानेंट मैग्नेट सिंक्रोनस मोटर (PMSM) इसकी परफॉर्मेंस को बेहतर बनाता है. 

बताया जा रहा है कि, इसकी ड्राइविंग रेंज 130 किलोमीटर है और इस स्कूटर की टॉप स्पीड 110 किमी/घंटा है. इसमें तीन अलग-अलग ड्राइविंग मोड्स दिए गए हैं, जिसमें इको, राइड और स्पोर्ट शामिल है. 

Lambretta Elettra को कंपनी ने फिलहाल बतौर कॉन्सेप्ट पेश किया है, इसका प्रोडक्शन रेडी मॉडल कब तक बाजार में आएगा अभी इसके बारे में कोई जानकारी साझा नहीं की गई है.