इस SUV का जबरदस्त क्रेज! लॉन्च से पहले ही हुई सोल्ड-आउट

27 March 2025

BY: Aaj Tak Auto

जगुआर लैंड रोवर ने आधिकारिक तौर पर देश में नई डिफेंडर ऑक्टा (Defender Octa) एसयूवी को लॉन्च किया है. 

आकर्षक लुक और दमदार इंजन से लैस इस एसयूवी की शुरुआती कीमत कीमत 2.59 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है. 

इसके अलावा, ग्राहक डिफेंडर ऑक्टा एडिशन वन भी खरीद सकते हैं, जो केवल प्रोडक्शन के पहले वर्ष के लिए उपलब्ध होगा और इसकी कीमत 2.79 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) है.

दिलचस्प बात ये है कि पहले बैच के सभी यूनिट्स बिक चुके हैं. यानी फर्स्ट बैच सोल्ड-आउट हो चुका है. अब इसके सेकंड बैच की बुकिंग हो रही है.

इस एसयूवी को कंपनी ने 20 से 22 इंच तक के व्हील साइज़ के साथ पेश किया है, जो इसके साइड प्रोफाइल को बेहतर बनाने में मदद करते हैं. 

नए डिफेंडर ऑक्टा में 4.4-लीटर ट्विन-टर्बो माइल्ड-हाइब्रिड V8 इंजन दिया गया है, जो 620 बीएचपी की पावर और 800Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. 

इस इंजन को 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. कंपनी का दावा है कि ये एसयूवी केवल 4 सेकंड में 100 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार पकड़ सकती है.

इसके अलावा, इसमें 6D डायनेमिक सस्पेंशन, हैवी रीवर्क किए गए चेसिस और सस्पेंशन कंपोनेंट दिए गए हैं. 

इसमें SUV के लिए खास तौर पर डेवलप किए गए सबसे बड़े टायर दिए गए हैं. रेगुलर डिफेंडर की तुलना में, ऑक्टा 68 मिमी ज्यादा चौड़ा और 28 मिमी ऊंचा है. 

इसकी वॉटर वेडिंग कैपेसिटी 1 मीटर है. यानी ये अब तक पेश किए गए किसी भी अन्य डिफेंडर की तुलना में पानी के भीतर 100 मिमी ज्यादा गहराई तक उतर सकती है.