8 April 2024
By;Aaj Tak Auto
भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक स्कूटरों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. अब एक और इलेक्ट्रिक मोबिलिटी कंपनी Lectrix EV ने घरेलू बाजार में अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया है.
LXS 2.O के नाम से आने वाला ये मॉडल एक हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर है, जिसे बेहद ही किफायती कीमत में बाजार में उतारा गया है.
कंपनी द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार Lectrix LXS 2.O की शुरुआती कीमत महज 49,999 रुपये (एक्स-शोरूम) है.
Lectrix EV ग्राहकों के लिए सब्सक्रिप्शन प्रोग्राम लेकर आया है. जिसके तहत कस्टमर केवल बैटरी को अलग से भी सब्सक्राइब कर ले सकते हैं.
यहां यह जानना जरूरी है कि, ये जो कीमत बताई गई है वो बिना बैटरी के है. सब्सक्रिप्शन प्लान के तहत 1,499 रुपये के मासिक खर्च पर आपको बैटरी उपलब्ध कराई जाएगी.
यानी कि 49,999 रुपये में आपको केवल इलेक्ट्रिक स्कूटर मिलेगा और बैटरी के लिए आपको हर महीने अलग से 1,499 रुपये देना होगा.
इसके अलावा कंपनी इस स्कूटर को बैटरी के साथ भी बेच रही है जिसकी कीमत 84,999 रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है.
Lectrix EV का कहना है कि, इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में IP67 रेटेड बैटरी पैक दिया गया है. ये बैटरी सिंगल चार्ज में तकरीबन 100 किमी की रेंज देती है.
इसके अलावा 170 मिमी का ग्राउंड क्लीयरेंस इस स्कूटर को तकरीबन हर तरह के रोड कंडिशन में दौड़ने के लिए बेहतर बनाता है.
इसके डैशबोर्ड पर एक छोटा डिजिटल डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें स्पीड, रेंज और बैटरी स्टेट्स इत्यादि की जानकारी मिलेगी. इसमें इको मोड दिया गया है जो बेहतर रेंज देता है.
टेलेस्कोपिक फॉर्क सस्पेंशन से लैस इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 50 किलोमीटर प्रतिघंटा है. ये स्कूटर कुल पांच रंगों- रेड, ब्लू, व्हाइ, ब्लैक और मिलिट्री ग्रीन कलर में उपलब्ध है.
LXS 2.O की बैटरी 10A/18A के फास्ट चार्जर को सपोर्ट करती है. इसकी बैटरी केवल 3 घंटे में चार्ज हो जाती है.
इसे कंपनी के ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए महज 499 रुपये में बुक किया जा सकता है.