4 December 2024
BY: AaJ Tak Auto
इंडियन मार्केट में इलेक्ट्रिक स्कूटर सेग्मेंट में लगातार नए मॉडल पेश हो रहे हैं. बीते दिनों होंडा ने अपने पहले इलेक्ट्रिक वाहन के तौर पर Activa Electric को लॉन्च किया था.
अब SAR ग्रुप के इलेक्ट्रिक मोबिलिटी फर्म लेक्ट्रिक्स ईवी (Lectrix EV) ने अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर 'NDuro' बाजार में उतारा है.
आकर्षक लुक और दमदार बैटरी पैक से लैस इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को कंपनी ने महज 59,999 रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत में पेश किया है.
कंपनी का कहना है कि ये इलेक्ट्रिक स्कूटर अर्बन कम्यूटर के अलावा एक एडवेंचरस राइड के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है. इसमें 42 लीटर का बूट स्पेस मिलता है.
कंपनी ने इसे दो अलग-अलग बैटरी ऑप्शन में पेश किया है. जिसमें 2.3 kWh बैटरी पैक सिंगल चार्ज में 90 किमी और 3.0 kWh बैटरी पैक 117 किमी की रेंज देता है.
Lectrix NDuro की टॉप स्पीड 65 किमी/घंटा है. कंपनी का दावा है कि ये इलेक्ट्रिक स्कूटर महज 5.1 सेकंड में ही 0 से 40 किमी/घंटा की रफ़्तार पकड़ने में सक्षम है.
इस स्कूटर में स्मार्ट कनेक्टिविटी फीचर्स भी दिए गए हैं. जैसे इसमें लोकेशन ट्रैकिंग, इमरजेंसी SOS, राइड एनालिटिक्स, इफिसिएंसी बार और हिल होल्ड जैसी सुविधाएं दी गई हैं.
Lectrix ने इसे बैटरी-एस-ए-सर्विस (BaaS) सुविधा के साथ सब्सक्रिप्शन मॉडल के तौर पर भी पेश किया है. जिससे ग्राहक केवल स्कूटर की कीमत चुका कर बैटरी को किराए पर ले सकते हैं.
कंपनी का कहना है कि इससे बैटरी पर खर्च होने वाले अतिरिक्त पैसों की बचत होती है. इससे स्कूटर लगभग 40% तक सस्ता हो जाता है.
स्वैपेबल बैटरी टेक्नोलॉजी से लैस ये इलेक्ट्रिक स्कूटर देश के 120 से ज्यादा शहरों में मौजूद तकरीबन 200 डीलरशिप पर बिक्री के लिए उपलब्ध है.
इसके अलावा इस स्कूटर को फ्लिपकार्ट जैसे शॉपिंग साइट से ऑनलाइन भी खरीदा जा सकता है. यहां पर आसान EMI का भी विकल्प मिलता है.