48 इंच का TV...फ्रिज, बेडरूम जैसा आराम! शुरू हुई इस धांसू कार की डिलीवरी

30 July 2024

BY: Aaj Tak Auto

मशहूर कार कंपनी लेक्सस ने हाल ही में भारत में अपनी नई एमपीवी कार LM 350h को लॉन्च किया था. ये कार अपने कम्फर्टेबल राइड और प्रीमियम फीचर्स के लिए जानी जाती है.

भारतीय बाजार में इस कार की शुरुआती कीमत 2 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) है. ये कार बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के पास भी है.

आकर्षक लुक, एडवांस फीचर्स और एक से बढ़कर एक सुविधाओं से लैस इस एमपीवी की डिलीवरी अब शुरू कर दी गई है. आइये देखें कैसी है ये कार- 

Lexus LM के फ्रंट में एक बड़ा ओवरसाइज़्ड ग्रिल दिया गया है, जो कि स्लिक LED हेडलैंप और स्टायलिश वर्टिकल फॉगलैंप हाउजिंग से कनेक्टेड है.

स्लोपी बोनट, बड़ा ग्रिल और फ्रंट विंडशिल्ड इस एमपीवी की प्रेजेंस को और भव्य बनाता है. ग्रिल में हेक्सागोनल डिज़ाइन दिया गया है और फॉग लैंप के हाउजिंग को सैटिन सिल्वर फीनिश मिलता है.

लंबाई और चौड़ाई के मामले में ये कार इंडियन मार्केट में MPV सेग्मेंट की लीडर टोयोटा इनोवा क्रिस्टा के मुकाबले 395 मिमी और 60 मिमी ज्यादा बड़ी है.

इनोवा की लंबाई 4,735 मिमी और चौड़ाई 1,830 मिमी है. बहरहाल, इन दोनों कारों की तुलना केवस साइज को समझने के लिए की गई है, प्राइस में इन दोनों कारों में जमीन आसमान का अंतर है.

इस कार को कंपनी 4 सीटर और 7 सीटर दोनों विकल्पों के साथ पेश किया है. 4 सीटर वेरिएंट में आपको केबिन के भीतर सबसे ज्यादा स्पेस मिलेगा और इसके इंटीरियर को किसी घर की तरह सजाया गया है.

इसमें एक पैनल ग्लॉस भी दिया गया है, जिसका इस्तेमाल प्राइवेसी के लिए पार्टिशन के तौर पर किया जा सकता है. यात्रा के दौरान आगे और पीछे के केबिन सेक्शन को बिल्कुल अलग रूम के तर्ज पर बांटा जा सकता है.

Lexus LM का 3000 मिमी का व्हीलबेस कार के केबिन को बड़ा बनाने में अहम भूमिका निभाता है. इसके फ्रंट में 17 इंच और पिछले हिस्से में 19 इंच का अलॉय व्हील दिया गया है.

केबिन में 48 इंच का बड़ा टेलीविजन, सराउंड साउंड सिस्टम के साथ 23 स्पीकर और पिलो स्टाइल हेडरेस्ट दिया गया है.

इसके अलावा छोटा फ्रिज, फोल्डेबल टेबल, अम्ब्रेला होल्डर, हीटेड आर्मरेस्ट, कई USB पोर्ट, वायरलेस फोन चार्जर, रीडिंग लाइट्स, वेनिटी मिरर इत्यादि जैसे फीचर्स मिलते हैं.

Lexus LM में कंपनी ने नया वॉयस कंट्रोल सिस्टम भी दिया है. जो कार के भीतर पीछे बैठे यात्रियों के लिए विशेष रूप से तैयार किया गया है.

इस कार में दो अलग-अलग सनरूफ मिलते हैं, जो कि कार के छत के उपर साइड्स में दिए गए हैं. यानी कि पिछली सीट पर बैठने वाले दोनों यात्री को पर्सनल सनरूफ का अहसास देगा.

इसमें कम शोर करने वाले व्हील और टायर और एक्टिव नॉइस कंट्रोल सिस्टम दिया गया है, जो कि ड्राइविंग के दौरान माइक्रोफोन के माध्यम से डिटेक्ट की जाने वाली आवाज को कम कर देता है.

इस कार में एक डिजिटल रियर-व्यू मिरर, एक पैनोरमिक-व्यू मॉनिटर, एक डिजिटल इंफोटेनमेंट सिस्टम और एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंट सिस्टम (ADAS) दिया गया है.

इसके अलावा ये कार प्री-क्रैश सेफ्टी, डायनेमिक रडार क्रूज़ कंट्रोल, लेन डिपार्चर अलर्ट, प्रोएक्टिव ड्राइविंग असिस्ट और एडवांस ड्राइवर रिस्पांस सिस्टम सहित कई बेहतरीन सेफ्टी फीचर्स से लैस है.

LM (350h) में कंपनी ने 2.5 लीटर की क्षमता का 4-सिलिंडर युक्त सेल्फ चार्जिंग हाइब्रिड इंजन का इस्तेमाल किया है. जो कि 250hp की दमदार पावर और 239Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.