1 January 2025
BY: Aaj Tak Auto
इंडियन मार्केट में इलेक्ट्रिक कारों की संख्या तेजी से बढ़ रहा है. जहां कुछ कार कंपनियां ज्यादा रेंज और हैवी फीचर्स से लैस बड़ी कारें पेश करने में लगी हैं.
वहीं कुछ कार निर्माता छोटी और एंट्री लेवल इलेक्ट्रिक कारों पर फोकस कर रही हैं. जैसे एमजी ने पिछले साल बाजार में अपनी नई MG Comet को लॉन्च किया था.
अब एक फ्रेंच कार कंपनी लिगियर (Ligier) भी अपनी नई इलेक्ट्रिक कार को यहां के बाजार में उतारने की तैयारी में है. कंपनी ने अपनी छोटी कार Myli की टेस्टिंग भी शुरू कर दी है.
Ligier Myli को अलग-अलग मौकों पर टेस्टिंग के दौरान भारतीय सड़कों पर स्पॉट किया गया है. अपनी छोटी साइज के चलते ये कार बेहद ही आकर्षक लग रही है.
बता दें कि, यूरोपीय बाजार में ये इलेक्ट्रिक कार पहले से ही बिक्री के लिए मौजूद है. अब कंपनी भारतीय बाजार में इसकी टेस्टिंग कर इस आंकलन कर रही है.
साइज में ये कार टाटा नैनो से भी छोटी है. ये कार महज 2,958 मिमी लंबी, 1,499 मिमी चौड़ी और 1,541 मिमी ऊंची है. Nano की लंबाई-चौड़ाई 3,164 मिमी और 1,495 मिमी थी.
ग्लोबल मार्केट में ये कार अलग-अलग वेरिएंट के आधार पर 13 से 16 इंच के व्हील पर उपलब्ध है. यानी ग्राहकों को कई अलग-अलग व्हील ऑप्शन मिलेंगे.
दो दरवाजों वाली इस इलेक्ट्रिक कार का डिजाइन काफी यूनिक है. सामने की तरफ छोटा लेकिन चंकी और बॉक्सी बोनट दिया गया है. जिसके निचले हिस्से पर प्लास्टिक क्लैडिंग मिलती है.
वहीं पिछले हिस्से में बड़ा विंडशील्ड दिया गया है जो कि तकरीबन पूरी कार को कवर करता है. इसमें बॉडी कलर्ड व्हील आर्क और ब्लैक व्हील आर्क दोनों का विकल्प मिलता है.
Ligier Myli के केबिन में 10 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम दिया गया है. जो एप्पल कार प्ले और एंड्रॉयड ऑटो कनेक्टिविटी की सुविधा देता है.
इसके अलावा पावर स्टीयरिंग व्हील, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, हिटेड ड्राइवर सीट, मैनुअल AC जैसे बेसिक फीचर्स मिलते हैं.
ये इलेक्ट्रिक कार तीन अलग-अलग वैटरी पैक के साथ आती है. 4.14 kWh का बैटरी पैक 63 किमी, 8.2 kWh का बैटरी पैक 123 किमी और 12.2 kWh का बैटरी पैक 192 किमी की रेंज देता है.
कंपनी का दावा है कि इस इलेक्ट्रिक कार को सामान्य 230 वोल्ट के घरेलू सॉकेट से कनेक्ट कर चार्ज किया जा सकता है. इसकी बैटरी महज 2 घंटा 30 मिनट में फुल चार्ज हो सकती है.
इसका इलेक्ट्रिक मोटर 7.5 PS की अधिकतम पावर और 10.4 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. पावर आउटपुट के लिहाज से ये एक सामान्य स्कूटर के बराबर है.
साइज में छोटी होने के बावजूद इस कार में 459 लीटर का बूट स्पेस मिलता है. इसके अलावा कई अन्य स्टोरेज स्पेस दिए गए हैं.
ये कार 8 कलर ऑप्शन में आती है. जिसमें ग्लेशियर व्हाइट, डामर ग्रे, पर्लसेंट व्हाइट मेटैलिक, इंटेंस ब्लैक, ग्रेफाइट ग्रे मेटालिक, टोलेडो रेड मेटालिक, रीफ ब्लू मेटालिक शामिल हैं.
Ligier Myli के बेस वेरिएंट का वजन 371 किग्रा और टॉप वेरिएंट का वजन 425 किग्रा है. इस कार में दो लोगो के बैठने की व्यवस्था मिलती है.
Ligier Myli को भारतीय बाजार में कब पेश किया जाएगा इसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है. लेकिन बाजार में आने के बाद ये कार एमजी कॉमेट जैसी कारों को टक्कर देगा.