इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड तेजी से बढ़ रही है, ख़ासकर टू-व्हीलर सेग्मेंट में लोग ज्यादा दिलचस्पी दिखा रहे हैं.
एक इलेक्ट्रिक वाहन खरीदते समय तकरीबन हर किसी के दिमाग में ड्राइविंग रेंज को ही लेकर सवाल उठता रहता है.
बाइक से लेकर स्कूटर तक, इस समय बाजार में एक से बढ़कर एक कई ऐसे मॉडल उपलब्ध हैं जो कि बेहतर रेंज देते हैं.
आज हम आपके लिए ऐसे ही टू-व्हीलर्स की लिस्ट लेकर आए हैं जो अपने बेस्ट ड्राइविंग रेंज के लिए जाने जाते हैं.
ये बाइक 206 किलोमीटर से लेकर 307 किलोमीटर तक का रेंज देने में सक्षम है.
ये कुल चार अलग-अलग वेरिएंट में आती है. सिंगल चार्ज में 240 किलोमीटर तक के ड्राइविंग रेंज का दावा है.
ये बाइक सिंगल चार्ज में 200 से 250 किलोमीटर का ड्राइविंग रेंज देती है. टॉप स्पीड 80 किलोमीटर प्रतिघंटा है.
ये बाइक सिंगल चार्ज में 187 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज देती है. बैटरी 2 घंटे में 80% तक चार्ज हो जाती है.
इसके तीनों स्कूटर 101 किमी, 128 किमी और 170 किमी के ट्रू रेंज के साथ आते हैं. सभी मॉडल की कीमत और बाकी डिटेल्स नीचे क्लिक कर जानें.