600Km की रेंज... 20 मिनट में चार्ज! भारत आई ये शानदार इलेक्ट्रिक कार

11 December 2023

BY: Aaj Tak Auto

ब्रिटेन की लग्ज़री स्पोर्ट कार कंपनी LOTUS ने अपनी पावरफुल इलेक्ट्रिक एसयूवी Lotus Eletre को लॉन्च किया है. ये दुनिया की सबसे फास्ट इलेक्ट्रिक एसयूवी में से एक है.

इस SUV की शुरुआती कीमत 2.55 करोड़ रुपये तय की गई है. Lotus Eletre न केवल लुक और डिज़ाइन के मामले में बेहद ख़ास है बल्कि ये देश की सबसे महंगी और पावरफुल इलेक्ट्रिक एसयूवी भी है.

Lotus Eletre को कंपनी ने इंडियन मार्केट में तीन अलग-अलग वेरिएंट्स में लॉन्च किया है. जिसमें Eletre, Eletre S और Eletre R शामिल है, ये तीनों वेरिएंट्स भिन्न ड्राइविंग रेंज और परफॉर्मेंस प्रदान करते हैं.

इसका फ्रंट काफी हद तक लोटस एविजा और एमिरा जैसा है. इस कार में 22 इंच का 10-स्पोक अलॉय व्हील बतौर स्टैंडर्ड दिया जा रहा है.

एक इलेक्ट्रिक वाहन होने के नाते इसके एयरोडायनमिक पर विशेष ध्यान दिया गया है, इसके फ्रंट ग्रिल को ऐसा डिजाइन दिया गया है जिससे ये हवा को चीरते हुए आगे बढ़ने में मदद करता है.

SUV के पिछले हिस्से में फुल लेंथ रिबन लाइट्स दी गई हैं, इसके अलावा ये लाइट्स बैटरी की चार्जिंग स्थिति के अनुसार ऑरेंज और ग्रीन कलर में भी जलती हैं.

इसमें 15.1 इंच का लैंडस्केप-ओरिएंटेड ट्चस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम दिया गया है, जिसे यूजर अपनी जरूरत के अनुसार फोल्ड कर सकता है, ये कंपनी लोट्स हाइपर OS से ऑपरेट होता है.

इसके सेंट्रल कंसोल पर तमाम फंक्शन बटन्स दिए गए हैं, जो कि अलग-अलग फीचर्स को ऑपरेट करने में मदद करते हैं.

केबिन में मिरर के बजाय रियर-व्यू कैमरे, ट्रिपल रिबन स्क्रीन इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ड्राइवर मॉनिटरिंग कैमरा, 5G, स्मार्टफोन ऐप, फोर-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, डॉल्बी एटमॉस के साथ 15-स्पीकर मिलते हैं.

कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक एसयूवी के सभी वेरिएंट्स में 112 kWh की क्षमता का बैटरी पैक इस्तेमाल किया है, लेकिन ये भिन्न ड्राइविंग रेंज के साथ आते हैं.

Eletre और Eletre S को लेकर कंपनी का दावा है कि ये सिंगल चार्ज में 600 किमी का ड्राइविंग रेंज देता है. वहीं Eletre R एक बार फुल चार्ज करने पर 490 किमी तक का ड्राइविंग रेंज देती है.

Eletre और Eletre S वेरिएंट 100 किमी/घंटा की स्पीड पकड़ने में 4.5 सेकंड का समय लेती है, जबकि Eletre R ये रफ्तार पकड़ने में महज 2.95 सेकंड का समय लेती है.

कंपनी का कहना है कि, Eletre R दुनिया की सबसे फास्ट प्रोडक्शन इलेक्ट्रिक एसयूवी है जिसकी टॉप स्पीड 285 किमी/घंटा है.