TESLA नहीं मसला है ये...! पाकिस्तानियों का जुगाडू 'Cybertruck' देख हर कोई हैरान

23 January 2025

BY: Aaj Tak Auto

दुनिया के सबसे रईस शख्स एलन मस्क (Elon Musk) टेस्ला को दक्षिणी एशिया में लाने में सफल नहीं हो पाए हों. लेकिन पाकिस्तान के लोग अपना खुद का जुगाडू टेस्ला साइबर ट्रक बना लिया है.

हाल ही में इंटरनेट पर एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ है. जिसमें दावा किया जा रहा है कि पाकिस्तान के एक शख्स ने अपना खुद का टेस्ला साइबर ट्रक बनाया है.

इंटरनेट पर यह वीडियो खूब सुर्खियां बटोर रहा है. जहाँ एक ओर पाकिस्तानी यूज़र इस जुगाड़ गाड़ी की सराहना कर रहे हैं वहीं भारतीय यूज़र भी व्यंग्यात्मक टिप्पणियाँ करने में लगे हैं.

एक यूजर ने लिखा कि, "ये टेस्ला की नैनो है." वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा है कि, "ये Tesla Cybertruck का अल्ट्रा लाइट प्रो वर्जन है." 

जैसा कि वीडियो में देखा जा सकता है, एक व्यक्ति इस कार के अलग-अलग पैनल दिखाते हुए कार का चक्कर लगा रहा है.

जिसने भी इस कार को बनाया है, उसने संभवतः इसे साइबर ट्रक का लुक देने की पूरी कोशिश की है. जाहिर है कि इसमें टेस्ला की कोई टेक्नोलॉजी नहीं है.

बता दें कि, टेस्ला साइबरट्रक अपने मजबूत स्ट्रक्चर और बिल्ड क्वॉलिटी के लिए दुनिया भर में मशहूर है. हाल ही में ये ट्रक अमेरिका में हुए एक बम धमाके के मामले में सुर्खियों में आया था.