बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री माधुरी दीक्षित ने अपने कार कलेक्शन में एक और नए लग्ज़री मॉडल को शामिल किया है.
माधुरी ने जर्मनी की प्रमुख लग्जरी कार निर्माता कंपनी पोर्शे की मशहूर कार Porsche 911 Tubro S खरीदी है.
हाल ही में माधुरी दीक्षित के पति डा. नेने को इस कार से मुंबई की सड़कों पर ड्राइव करते हुए देखा गया है.
बताया जा रहा है कि, इस कार की कीमत 3.53 करोड़ रुपये है. आकर्षक लुक और दमदार इंजन से सजी यह कार बेहद ख़ास है.
Porsche 911 Tubro S में कंपनी ने 3745 cc की क्षमता का 6 सिलिंडर, DOHC इंजन का इस्तेमाल किया है.
यह 8-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स से लैस है. ये इंजन 650 PS की पावर और 800 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.
टॉप स्पीड 330 किलोमीटर प्रतिघंटा है, दावा है कि ये 2.6 सेकेंड में ही 0 से 100 KM/H की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है. पूरी डिटेल्स नीचे जानें.