एमपी के छतरपुर के रहने वाले एक 20 साल के लड़के ने भी एक अनोखी इलेक्ट्रिक साइकिल बनाई है.
यह न केवल बेहतर ड्राइविंग रेंज देती है बल्कि 100 किलोग्राम तक का वजन उठाने में भी सक्षम है.
आदित्य शिवहरे ने इस इलेक्ट्रिक साइकिल को इसे बनाने में तकरीबन 1 महीने का समय लगा.
इसकी लागत 20,000 रुपये है. फुल चार्ज होने के बाद 30 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज देती है.
इसमें आज के समय मे एक आधुनिक बाइक में मिलने वाले फीचर्स को भी शामिल किया गया है.
इस इलेक्ट्रिक साइकिल में एक्सलेटर, ब्रेक, लाइट, हॉर्न और एक मोबाइल स्टैंड भी दिया गया है.
साइकिल को 'IND EV1' नाम दिया गया है. इसमें 250 वॉट क्षमता का BLDC इलेक्ट्रिक मोटर है.
इसे 5 Amp के घरेलू सॉकेट से कनेक्ट कर चार्ज किया जा सकता है. फुल चार्ज होने में 5 घंटे लगता है. बाकी डिटेल्स नीचे जानें