एमपी के सागर जिले में गर्मी से परेशान एक डॉक्टर ने इससे बचने का देशी नुस्खा निकाला है.
गर्मी से राहत के लिए उन्होंने अपनी कार पर गाय के गोबर का लेप कर लिया है.
अब डॉक्टर साहब जिस गली से निकलते है उनकी वहां चर्चा शुरू हो जाती है.
डॉक्टर का दावा है गाय के गोबर का लेप करने से हीटिंग कम होती है अंदर से यह कूल बना रहता है.
सुशील सागर शहर में तिलक गंज के रहने वाले हैं और अपनी मारुति अल्टो 800 से नियमित सफर करते हैं.
सागर बताते हैं कि इसकी वजह से सूर्य की सीधी किरणें कार के शीट्स पर नहीं पड़ती हैं.
उनके मुताबिक, इससे गाड़ी के अंदर का टेंपरेचर भी कूल बना रहता है. पूरी रिपोर्ट नीचे क्लिक करके पढ़ें.