MS Dhoni की नई सवारी बनी ये सस्ती बाइक, कीमत है बस इतनी

By: Aajtak Auto

February 18, 2023

इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और 'कैप्टन कूल' महेंद्र सिंह धोनी को बाइक्स का जबरदस्त क्रेज है. 

अब MS Dhoni ने अब नियो-रेट्रो स्क्रैंबलर बाइक TVS Ronin की डिलीवरी ली है. जिसे कंपनी ने पिछले साल लॉन्च किया था. 

यूं तो ये बाइक कुल 6 रंगों में बाजार में उपलब्ध है, लेकिन महेंद्र सिंह धोनी की ये बाइक गैलेक्टिक ग्रे कलर की है.

TVS Ronin को कंपनी ने एक स्क्रैंबलर बाइक के तौर पर पेश किया है, लेकिन इसमें क्रूजर का भी स्टाइल मिलता है.

 इसमें कंपनी ने 225.9 cc की क्षमता का  ऑयल कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया है जो कि 20.4 bhp की पावर और 19.93 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.

ये इंजन 5-स्पीड ट्रांसमिशन गियरबॉक्स से जोड़ा गया है.

इंडियन मार्केट में इस बाइक की कीमत 1.49 लाख रुपये से लेकर 1.71 लाख रुपये तक है, जो कि अलग-अलग वेरिएंट के अनुसार भिन्न है. 

इस बाइक में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ एक ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, वॉयस असिस्टेंस, अर्बन और रेन राइड मोड्स, मैसेज और कॉल अलर्ट फंक्शन जैसे फीचर्स मिलते हैं. 

इसके अलावा स्टार्ट और ब्लैक फिनिश्ड एग्जॉस्ट यूनिट, सिंगल-पीस सीट और ट्यूबलर ग्रैब रेल इस बाइक को और भी बेहतर बनाते हैं. 

इस बाइक में 41 मिमी का अपसाइड-डाउन फ्रंट फोर्क्स सस्पेंशन दिया गया है जबकि पीछे की तरफ प्री-लोड एडजस्टेबल मोनोशॉक यूनिट मिलता है.

17 इंच के अलॉय व्हील से सजी इस बाइक में डुअल पर्पज टायर मिलते हैं. 

इसमें TVS SmartXonnect ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है.

इस क्लस्टर पर आपको विभिन्न तरह की जानकारी मिलती है जिसकी मदद से आप आपके स्मार्टफोन पर आने वाली कॉल को एक्सेप्ट और रिजेक्ट भी कर सकते हैं. 

अन्य फीचर्स में साइड स्टैंड अलर्ट, फोन बैटरी अलर्ट और लो फ्यूल अलर्ट शामिल हैं. इसके अलावा एक यूएसबी चार्जर भी दिया गया है.

इसमें दो एबीएस मोड भी मिलते हैं: अर्बन और रेन के साथ ग्लाइड थ्रू टेक्नोलॉजी या जीटीटी, टीवीएस की लो-स्पीड राइड असिस्ट भी दिया गया है.

अपने प्राइस सेग्मेंट में ये बाइक काफी मशहूर है और इंडियन मार्केट में ये बाइक मुख्य रूप से रॉयल एनफील्ड हंटर 350 को टक्कर देती है.