22 July 2024
BY: Aaj Tak Auto
क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी द्वारा बैक्ड इलेक्ट्रिक वाहन कंपनी EMotorad दुनिया की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक साइकिल गीगाफैक्ट्री बना रही है.
इस बीच कंपनी ने अपने मशहूर इलेक्ट्रिक साइकिल मॉडल T-Rex Air को दो नए रंगों में लॉन्च किया है. जिसमें ऑरेंज ब्लेज और ट्रॉपिकल ग्रीन कलर शामिल है.
T-Rex Air के इस नए रेंज की शुरुआती कीमत 34,999 रुपये तय की गई है. ये साइकिल कंपनी के डीलरशिप के अलावा ऑनलाइन कॉमर्स साइट अमेज़न और फ्लिपकार्ट पर भी उपलब्ध है.
इस साइकिल में कंपनी ने 27.5 इंच का टायर दिया है. जिसे ख़ास तौर पर अलग-अलग रोड कंडिशन पर बेहतर स्टैबिलिटी के लिए डिज़ाइन किया गया है.
इसमें 10.2 AH की क्षमता का रिमूवेबल बैटरी पैक मिलता है. सिंगल चार्ज में ये बैटरी 25 किमी/घंटा की स्पीड में तकरीबन 50 किमी तक का ड्राइविंग रेंज देती है.
इस साइकिल में M5 एलसीडी डिस्प्ले भी मिलता है. इसके अलावा ऑटो कट-ऑफ के साथ मैकेनिकल डिस्क ब्रेक्स इसे और बेहतर बनाते हैं.
कंपनी इस इलेक्ट्रिक साइकिल के साथ जो रिमूवेबल बैटरी दे रही है उसे फुल चार्ज होने में तकरीबन 2-3 घंटे का समय लगता है.
इसकी लोडिंग कैपेसिटी 110 किग्रा है. इलेक्ट्रिक साइकिल पर कंपनी 5 साल की वारंटी और बैटरी पैक पर 2 साल की वारंटी दे रही है.
बता दें कि, महेंद्र सिंह धोनी ने पुणे बेस्ड स्टार्टअप EMotorad में इसी साल इन्वेस्ट किया था. तब से वो कंपनी के प्रोडक्ट्स का प्रमोशन भी करते रहे हैं.