MS Dhoni बैक्ड कंपनी ने लॉन्च की इलेक्ट्रिक साइकिल, 70Km रेंज... कीमत है इतनी

11 October 2024

BY: Aaj Tak Auto

क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी द्वारा बैक्ड इलेक्ट्रिक साइकिल निर्माता कंपनी EMotorad दुनिया की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक साइकिल गीगाफैक्ट्री बना रही है. 

इस बीच कंपनी ने बाजार में अपनी नई इलेक्ट्रिक साइकिल T-Rex Pro को लॉन्च किया है. कंपनी का दावा है कि ये साइकिल टेक्निकली बहुत एडवांस है.

ये देश की पहली ऐसी साइकिल है जिसमें फुली इंटिग्रेटेड हैंडलबार, इंडिकेटर्स, फ्लैश लाइट फंक्शन, हॉर्न और LCD डिस्प्ले दिया जा रहा है. 

कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक साइकिल की शुरुआती कीमत 52,999 रुपये तय की है. इस साइकिल में कई ऐसे फीचर्स दिए गए हैं जो इसे बाकियों से बेहतर बनाते हैं.

T-Rex Pro में फुली इंटिग्रेटेड फ्रंट और रियर लाइट्स दी गई हैं, जिसमें हाई और लो-बीम में चेंज करने की सुविधा मिलती है. 

इसके LCD डिस्प्ले पर रियल-टाइम स्पीड, बैटरी लाइफ, पैडल असिस्ट मोड्स और अन्य यूजर फ्रैंडली इंफॉर्मेशन मिलती है.

ये इलेक्ट्रिक साइकिल डीप पर्पल, स्प्रिंग ग्रीन और ओशियन ब्लू सहित कुल 3 रंगों में बिक्री के लिए उपलब्ध है. सभी वेरिएंट में पर्ल फीनिश दिया गया है, जो सूर्य की रोशनी में चमकता है.

मजबूत एल्युमिनियम अलॉय पर बेस्ड T-Rex Pro के फ्रेम पर कंपनी लाइफ टाइम वारंटी दे रही है. ग्राहक दो अलग-अलग व्हील साइज (27.5 इंच और 29 इंच) का चुनाव कर सकते हैं.

कंपनी का कहना है कि, 27.5 इंच का व्हील मॉडल क्विक एक्सेलरेशन, शॉर्ट और फास्ट राइडिंग के लिए उपयुक्त है. वहीं 29 इंच व्हील वेरिएंट ज्यादा रेंज और लंबी राइड्स के लिए बेहतर है.

कंपनी ने इसमें 7-स्पीड शिमानो अल्टुस गियर सिस्टम दिया है. 250 वाट के रियर-हब इलेक्ट्रिक मोटर से इस साइकिल में 13Ah की क्षमता की लिथियम बैटरी दी गई है.

कंपनी का दावा है कि, ये बैटरी पैडल असिस्ट के साथ तकरीबन 70 किमी की ड्राइविंग रेंज देने में सक्षम है. इसके अलावा केवल थ्रॉटल (पैडल इस्तेमाल न करने पर) पर 45 किमी की रेंज देगी.

T-Rex Pro की बैटरी को फुल चार्ज होने में तकरीबन 4 से 6 घंटे का समय लगेगा. इसमे कट-ऑफ ब्रेक लीवर्स भी दिए गए हैं. ये साइकिल 110 किग्रा तक का भार उठाने में सक्षम है.