महेंद्रा सिंह धोनी को लग्ज़री कारों और बाइक्स का खूब शौक है और उनके कलेक्शन में एक से बढ़कर एक शानदार मॉडल शामिल हैं. हाल ही में उनके गैराज में एक नई SUV शामिल हुई है.
महेंद्र सिंह धोनी ने हाल ही में मर्सडीज बेंज की जबरदस्त एसयूवी G-Class खरीदी है, जिसे चलाते हुए उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
माही की ये एसयूवी कई मायनो में बेहद ख़ास है, इसका एक कनेक्शन इयान फ्लेमिंग के उपन्यास पर बेस्ड हॉलीवुड फिल्म सीरीज जेम्स बॉन्ड से भी है.
दरअसल, महेंद्र सिंह धोनी की इस एसयूवी का रजिस्ट्रेशन प्लेट जेम्स बॉन्ड सीरीज के लिए मशहूर MI6 एजेंट जेम्स बॉन्ड के सीरियल नंबर '007' से प्रेरित है. इस एसयूवी के आखिरी नंबर भी '0007' है.
ये बात किसी से नहीं छुपी है कि, महेंद्र सिंह धोनी '7' नंबर को अपना लक्की नंबर मानते हैं और इस बात को उनके ऑफिशियल जर्सी नंबर '7' से भी समझा जा सकता है.
बहरहाल, धोनी की इस नई एसयूवी की बात करें तो जानकारी के अनुसार इसे उन्होनें बीते सितंबर महीने में खरीदा था और संभवत: हाल ही में उन्हें इसकी डिलीवरी मिली है.
ये Mercedes Benz AMG G 63 मॉडल एयसूवी है, जिसकी कीमत 3.30 करोड़ रुपये बताई जा रही है. प्राइस के हिसाब से ही ये SUV भी धांसू है और इसमें पावरफुल इंजन के साथ शानदार फीचर्स मिलते हैं.
Mercedes Benz AMG G 63 का ये परफॉर्मेंस स्पेक्स वर्जन है जो कि हर तरह के रोड कंडिशन पर दौड़ने में सक्षम है और ये SUV अपने ख़ास ऑफरोडिंग क्षमताओं के लिए जानी जाती है.
इसमें 4.0 लीटर की क्षमता का V8 ट्वीन-टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता है जो कि, 576Bhp की पावर और 850Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इंजन को 9-स्पीड AMG स्पीड शिफ्ट गियरबॉक्स से जोड़ा गया है.
पावर और परफॉर्मेंस के मामले में इस SUV का कोई तोड़ नहीं है, ये गाड़ी महज 4.5 सेकंड में ही 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ती है.
हालांकि इसकी स्पीड को 220 किलोमीटर प्रतिघंटा तक लॉक किया गया है, लेकिन इसकी स्पीड को अनलॉक कर 240 किमी/घंटा तक बढ़ाया जा सकता है.
इस SUV के केबिन को बेहद ही शानदार तरीके से सजाया गया है और इसमें एक से बढ़कर एक एडवांस फीचर्स मिलते हैं.
महेंद्र सिंह धोनी के कलेक्शन में जीप ग्रैंड चेरोकी, लैंड रोवर डिफेंडर, लैंड रोवर फ्रीलैंडर जैसी कई और जबरदस्त SUV गाड़ियां शामिल हैं.