MS Dhoni ने चलाई फोल्डेबल इलेक्ट्रिक साइकिल ! धांसू रेंज और कीमत है इतनी

30 March 2024

By: Aaj Tak Auto

इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) को लग्ज़री कार और बाइक्स का खूब शौक है. उनके गैराज में एक से बढ़कर एक पावरफुल गाड़ियां मौजूद हैं. 

हाल ही में धोनी को एक इलेक्ट्रिक साइकिल चलाते हुए स्पॉट किया गया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

Credit: IG/ViralBhayani

इस वीडियो में देखा जा सकता है कि, महेंद्रा सिंह धोनी हेलमेट पहने हुए Doodle V3 इलेक्ट्रिक साइकिल की सवारी कर रहे हैं और आसपास मौजूद लोग इसका वीडियो बना रहे हैं. 

Credit: IG/ViralBhayani

तो आखिर क्या ख़ास है Doodle V3 इलेक्ट्रिक साइकिल में और ये आपके लिए कितनी मुफीद है. आगे की स्लाइड में जानें इस साइकिल से जुड़ी पूरी डिटेल- 

Credit: EMotorad

सबसे पहले बता दें कि, Doodle V3 एक फोल्डेबल इलेक्ट्रिक साइकिल है, जिसे आसानी से फोल्ड कर के आप अपनी कार में भी रख सकते हैं.

Credit: EMotorad

इसकी अधिकतम स्पीड 25 किमी/घंटा है और इसमें कंपनी ने 12.75 Ah की क्षमता का बैटरी पैक दिया है. जिसको लेकर कंपनी का दावा है कि ये 60 किमी तक रेंज देती है.

Credit: EMotorad

देखने में ये किसी पारंपरिक साइकिल से थोड़ी अलग है. इसमें बैटरी और इलेक्ट्रिक मोटर के साथ ही 7-स्पीड शिमानो गियर सिस्टम भी दिया गया है.

Credit: EMotorad

फीचर्स की बात करें तो इसमें LCD डिस्प्ले, USB चार्जिंग पोर्ट, पीछे की तरफ एक कैरियर भी मिलता है. इसकी कीमत 52,999 रुपये से शुरू होती है.

Credit: EMotorad

EMotorad कंपनी की ये इलेक्ट्रिक साइकिल डेली कम्यूटर के तौर पर काफी प्रचलित है. इसके कुछ अन्य सेलिब्रिटीज जैसे सुनील शेट्टी और नेहा धूपिया इत्यादि को भी चलाते हुए देखा गया है.

Credit: EMotorad

नेटिव पॉप और ब्लैक, दो रंगों में आने वाली इस इलेक्ट्रिक साइकिल को EMotorad के आधिकारिक वेबसाइट और अधिकृत डीलरशिप के माध्यम से खरीदा जा सकता है. 

Credit: EMotorad

कंपनी देश भर में इस इलेक्ट्रिक साइकिल की होम डिलीवरी की भी सुविधा देती है. बैटरी खत्म होने पर इसे सामान्य साइकिल की तरह पैडल से भी चलाया जा सकता है.

Credit: EMotorad

EMotorad का दावा है कि Doodle V3 इलेक्ट्रिक साइकिल कर बैटरी को महज 3 घंटे में 80% तक चार्ज किया जा सकता है. कंपनी साइकिल पर लाइफटाइम वारंटी भी दे रही है.

Credit: EMotorad