Mahindra Armado
अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी से लैस Mahindra ARMADO की इंडियन आर्मी के लिए डिलीवरी शुरू हो चुकी है.
मल्टी-लेयर्ड बैलिस्टिक ग्लॉस से कवर्ड ये मॉन्स्टर ट्रक दुश्मनों के मंसूबों को रौंदने में पूरी तरह सक्षम है.
इसकी अधिकतम रफ्तार 120 किलोमीटर प्रतिघंटा है जबकि इसकी पेलोड क्षमता 1,000 किलो है.
ये एक आर्मर्ड लाइट स्पेशलिस्ट व्हीकल (ALSV) है, जो बेमिसाल खूबियों से भरी हुई है.
महिंद्रा डिफेंस सिस्टम्स ने ARMADO को पूरी तरह से भारत में ही तैयार किया है.
इसका इस्तेमाल काउंटर टेरिरिस्ट-ऑपरेशन, अति संवेदनशील इलाकों मे पेट्रोलिंग, स्पेशल फोर्स के ऑपरेशन आदि में होगा.
ये आर्मर्ड लाइट स्पेशलिस्ट व्हीकल (ALSV) आगे, पीछे और किनारे से बम धमाकों से सुरक्षा प्रदान करता है.