450Km रेंज... 30 मिनट में चार्ज! तहलका मचाने आ रही है महिंद्रा की इलेक्ट्रिक एसयूवी BE.05

24 October 2024

BY: Aaj Tak Auto

महिंद्रा एंड महिंद्रा अपना इलेक्ट्रिक व्हीकल पोर्टफोलिया बढ़ाने की तैयारी में है. ख़बर है कि कंपनी जल्द ही अपनी नई इलेक्ट्रिक एसयूवी BE.05 पेश कर सकती है.

हाल ही में Mahindra BE.05 को एक विज्ञापन शूट के दौरान स्पॉट किया गया है. जिसमें एसयूवी पूरी तरह से प्रोडक्शन रेडी कंडिशन में देखी गई है.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी आगामी 26 नवंबर को बाजार में इसे पेश कर सकती है. इस एसयूवी का प्रोडक्शन पुणे के पास चाकन स्थित प्लांट में किया जाएगा.

BE.05 कंपनी के नए डिज़ाइन फिलॉस्पी पर तैयार की गई दमदार इलेक्ट्रिक एसयूवी होगी. इसमें C-शेप लाइटिंग यूनिट और बड़ा फ्रंट ग्रिल दिया जाएगा.

स्लीक बॉडी पैनल्स, स्पोर्टी एयरो-स्टाइल अलॉय व्हील, स्मार्ट डोर हैंडल, पियानो ब्लैक रूफ, मसक्युलर व्हील आर्क इसके लुक और डिज़ाइन को और भी शानदार बनाएंगे.

केबिन में फ्यूचरिस्टिक डिजाइन देखने को मिल सकता है. इसके डैशबोर्ड में बड़ा ट्चस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम और साथ ही ड्राइवर के लिए भी एक स्क्रीन दी जा सकती है.

संभव है कि इसके इंटीरियर में कम से कम बटन दिए जाए. एविएशन स्टाइल केबिन में ज्यादातर फीचर्स को टचस्क्रीन और सेंसर्स से ही कंट्रोल करने की सुविधा दी जा सकती है.

कॉन्सेप्ट के ही तर्ज पर Mahindra BE.05 की लंबाई 4,370 मिमी, चौड़ाई 1900 मिमी, उंचाई 1635 मिमी हो सकती है. इसमें 2775 मिमी का व्हीलबेस मिल सकता है.

रिपोर्ट्स के अनुसार इस एसयूवी को दो बैटरी पैक (60 kWh और 79 kWh) के साथ पेश किया जा सकता है. बड़ी बैटरी सिंगल चार्ज में 450 किमी की रेंज देगी.

INGLO स्टेकबोर्ड प्लेटफॉर्म पर बेस्ड इस इलेक्ट्रिक एसयूवी की बैटरी को 175kW के फास्ट चार्जर से महज 30 मिनट में ही चार्ज किया जा सकता है.  

बाजार में इस एसयूवी का सीधा मुकाबला Tata Curvv EV से होगा. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि कंपनी इसकी क्या कीमत तय करती है.