इन इलेक्ट्रिक कारों के दीवाने हुए लोग! ताबड़तोड़ बुकिंग से तोड़े सारे रिकॉर्ड

17 February 2025

BY: Aaj Tak Auto

भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक कारों की डिमांड के साथ ही लगातार नए मॉडलों की आमद भी बढ़ रही है. अब तक इस सेग्मेंट में टाटा मोटर्स का बोलबाला रहा है.

लेकिन हाल ही में लॉन्च हुई दो नई इलेक्ट्रिक कारों ने अपने बुकिंग से तहलका मचा दिया है. इन इलेक्ट्रिक कारों ने सिंगल-डे में किसी भी EV को मिलने वाले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं.

हम बात कर रहे हैं महिंद्रा की हालिया लॉन्च BE 6 और XEV 9e की. इन दोनों इलेक्ट्रिक एसयूवी ने एक दिन में संयुक्त रूप से रिकॉर्डतोड़ 30,179 यूनिट्स की बुकिंग दर्ज की है.

बताया जा हा है कि, इन बुकिंग्स में तकरीबन 56% लोगों ने XEV 9e को बुक किया है. जबकि BE 6 को लगभग 44% बुकिंग्स मिली हैं. 

इतना ही नहीं, ग्राहकों ने सबसे हैवी यानी 79kWh के बैटरी पैक को ज्यादा पसंद किया है. जो सिंगल चार्ज में 682 किमी तक की ड्राइविंग रेंज देता है.

पिछले साल देश भर में तकरीबन 1 लाख इलेक्ट्रिक कारों की ब्रिक्री हुई थी. इस लिहाज से महज एक दिन में 30 हजार से ज्यादा इलेक्ट्रिक कारों की बुकिंग को काफी बेहतर माना जा रहा है.

इन दोनों इलेक्ट्रिक एसयूवी की बुकिंग जारी है. जिन्हें अधिकृत डीलरशिप और ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से बुक किया जा सकता है. 

यहां ध्यान देना जरूरी है कि, कंपनी हर महीने इन इलेक्ट्रिक कारों के तकरीबन 5,000 यूनिट्स का प्रोडक्शन करेगी. इनकी डिलीवरी मार्च से शुरू होने वाली है.

Mahindra BE 6 की शुरुआती कीमत 18.90 लाख रुपये है. ये एसयूवी दो बैटरी पैक (59kWh और 79kWh) के साथ आती है. छोटी बैटरी 556 किमी और बड़ा बैटरी पैक 682 किमी की रेंज देता है.

Mahindra XEV 9e की कीमत 21.90 लाख रुपये से शुरू होती है. इसमें भी दो बैटरी पैक (59kWh और 79kWh) का ऑप्शन मिलता है. जो क्रमश: 542 किमी और 656 किमी की रेंज देते हैं.