जोर-शोर से लॉन्च हुई थी Mahindra की 2 इलेक्ट्रिक कारें! फरवरी में मिले इतने खरीदार

10 MARCH 2025

BY: Aaj Tak Auto

इलेक्ट्रिक कारों का क्रेज लोगों में तेजी से बढ़ रहा है. ग्राहकों के रूझान को देखते हुए वाहन निर्माता कंपनियां भी लगातार नए मॉडलों को पेश करने में जुटी हैं.

हाल ही में महिंद्रा ने घरेलू बाजार में अपनी दो नई इलेक्ट्रिक एसयूवी BE 6 और XEV 9e को लॉन्च किया था. स्टाइलिश लुक और डिज़ाइन के चलते इन दोनों कारों ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं.

पिछले महीने ही कंपनी ने इन दोनों कारों की बुकिंग शुरू की थी और पहले दिन ही इनकी 30,000 से ज्यादा यूनिट्स की बुकिंग हो गई थी.

अब ख़बर आई है कि बीते फरवरी में कंपनी ने इन दोनों एसयूवी के कुल 3,196 यूनिट्स की बिक्री की है. जो एक अच्छा संकेत है.

बता दें कि, BE 6 की शुरुआती कीमत 18.9 लाख रुपये और XEV 9e की कीमत 21.9 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है.

ये दोनों इलेक्ट्रिक कारें 3 वेरिएंट्स में आती हैं. जिनमें पैक वन, पैक टू और पैक थ्री शामिल है. इनमें दो बैटरी पैक (59kWh और 79kWh) का विकल्प मिलता है.

इसका बड़ा बैटरी पैक सिंगल चार्ज में 682 किमी की रेंज देता है जबकि छोटा बैटरी पैक 550 किमी की रेंज देने में सक्षम है. 

कंपनी का कहना है कि, इसकी बैटरी को 175kW के डीसी फास्ट चार्जर की मदद से महज 20 मिनट में ही 20 प्रतिशत से 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है.